10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालपुर आंगनबाड़ी में सेविका चयन में अड़चन, बच्चों और महिलाओं की सेवाएं प्रभावित

लालपुर आंगनबाड़ी में सेविका चयन में अड़चन, बच्चों और महिलाओं की सेवाएं प्रभावित

किस्को. हंगामे और चयन प्रक्रिया में आवश्यक नियमों का पालन नहीं होने के कारण परहेपाठ पंचायत के लालपुर आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका का चयन नहीं हो पा रहा है. दो बार ग्राम सभा आयोजित होने के बावजूद सेविका चयन नहीं हो सका. ग्रामीणों का कहना है कि चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं होने और नियमों का पालन नहीं किये जाने के कारण यह प्रक्रिया प्रभावित है. आंगनबाड़ी सेविका का चयन नहीं हो पाने से केंद्र का कार्य बाधित हो रहा है. इससे बच्चों और महिलाओं को मिलने वाली सेवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा के साथ-साथ गर्भवती और धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण और अन्य सुविधाओं की उपलब्धता में भी परेशानी हो रही है. करमा पूर्व संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा तय कुड़ू. करमा पूर्व संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गयी. पड़हा भवन में आयोजित आयोजन समिति की बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गयी और कार्यक्रम तय किया गया. आयोजन समिति के अध्यक्ष अवधेश उरांव ने बताया कि करमा पूर्व संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम एक सितंबर को टिको पोखरा टोली में आयोजित किया जायेगा. इसमें सुबह 10 बजे करम डाली की कटाई होगी, इसके बाद सुबह 11 बजे पुजारी द्वारा करम डाली की पूजा-अर्चना की जायेगी. दोपहर 12 बजे आदिवासी खोड़हा दलों द्वारा पारंपरिक आदिवासी नृत्य और झुमर प्रस्तुत किया जायेगा. इस बीच कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य और विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया जायेगा और उसके बाद अतिथियों का संबोधन होगा. कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel