फोटो घर के अंदर चावल खाते गजराज कुड़ू. झुंड से बिछड़ा एक हाथी गुरुवार देर शाम रिहाइशी इलाके में पहुंच गया तथा जमकर तांडव मचाया. इसके अलावा हाथी ने आधा दर्जन मकानों व एक दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया है. ग्रामीणों की रात हाथी को सुरक्षित निकालने में गुजर गया. बताया जाता है कि झुंड से बिछड़ा एक हाथी प्रखंड के माराडीह स्थित अविराम ग्रामीण विकास स्वयंसेवी संस्था के सचिव इंद्रजीत कुमार भारती के आवासीय परिसर में गेट तोड़कर प्रवेश कर गया. किचन में रखे चावल के दो पैकेट व आटा को बर्बाद कर दिया. आवासीय परिसर में लगभग तीन घंटे तक रहने के बाद हाथी को किसी तरह ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया. इसके बाद हाथी रूद चौक पहुंचा जहां हुसैनी मियां के फल दुकान को पलट दिया तथा दुकान में रखा विभिन्न फल को खा गया तथा गुमटी को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद हाथी नावाटोली गांव पहुंचा जहां आधा दर्जन ग्रामीणों के मकानों को ध्वस्त कर दिया. हाथी ने नेमस मिंज, लालदेव भगत, दशरथ उरांव के मकान को क्षतिग्रस्त करते हुए मकान में रखा अनाज को खा गया. प्रताप ठाकुर, अलविश मिंज व एक अन्य मकान व दरवाजा को क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को रुद जंगल में भेजने में कामयाब हुए. दूसरी तरफ 14 हाथियों के झुंड ने प्रखंड के चंदलासो पंचायत के कालीपुर गांव में दो मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया साथ ही खेतों में लगी सब्जी फसल को क्षतिग्रस्त कर दिया है. रतजगा करते हुए ग्रामीणों ने हाथियों को जंगल भेजने में कामयाब हुए. हाथियों का झुंड लगातार प्रखंड क्षेत्र में तांडव मचा रहा है लेकिन वन विभाग हाथियों को सुरक्षित कॉरिडोर पहुंचाने में विफल साबित हो रहा है इससे आमजनों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

