फोटो बस स्टैंड में जलजमाव का नजारा फोटो साफी नदी में बने पुलिया के उपर बहता पानी कुड़ू. कुड़ू में शुक्रवार को हुई मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया. सुबह पांच बजे से शुरू हुई बारिश दोपहर एक बजे तक रुक-रुक कर जारी रही, जिसमें कुल 126.2 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गयी. इस भारी बारिश के कारण दक्षिण कोयल, साफी, टिको सहित अन्य नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. साफी नदी की पुलिया पर पानी बह रहा है, जिससे बाइक सवार और पैदल ग्रामीण जोखिम उठाकर पुलिया पार कर रहे हैं. बारिश के कारण जगह-जगह जलजमाव हो गया, जिससे आमजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्रखंड में लगभग आधा दर्जन मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और प्रखंड सह अंचल कार्यालय में आम दिनों की तुलना में लोगों की उपस्थिति बेहद कम रही. प्रभारी बीडीओ सह सीओ संतोष उरांव ने बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया, जबकि प्रखंड कर्मी पंचायत स्तर पर स्थिति का निरीक्षण करते रहे. बस स्टैंड जलमग्न हो गया और वहां संचालित कई दुकानों में नाली का गंदा पानी प्रवेश कर गया. वर्षों से जाम पड़ी नालियों की गंदगी कई घरों में घुस गई और सड़कों पर बहने लगी, जिससे स्वास्थ्य संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में आमजनों की उपस्थिति नाममात्र रही.हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक किसी प्रकार की जानमाल की क्षति की सूचना नहीं मिली है. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

