13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रहमत नगर में आर के हैंडलूम शोरूम का भव्य शुभारंभ

रहमत नगर में आर के हैंडलूम शोरूम का भव्य शुभारंभ

लोहरदगा. कोर्ट रोड स्थित रहमत नगर में मंगलवार की शाम आर के हैंडलूम नामक शोरूम का भव्य शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया. उद्घाटन समारोह में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष मोजम्मिल अंसारी एवं कारी यूसुफ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शोरूम का उद्घाटन किया. इस मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे. मोजम्मिल अंसारी ने कहा कि आर के हैंडलूम का उद्देश्य स्थानीय परंपराओं को बढ़ावा देना और ग्रामीण व शहरी उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण कपड़े सुलभ दर पर उपलब्ध कराना है. शोरूम संचालक अब्दुल कादिर और असलम अंसारी ने बताया कि यह प्रतिष्ठान विशेष रूप से आदिवासी समुदाय की पारंपरिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. यहां साड़ियां, गमछे, पारंपरिक वस्त्र एवं अन्य हैंडलूम उत्पाद उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं. कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष सेराज अंसारी, भारत साहू, अरविंद यादव, संवेदक अजमल अंसारी, अफरोज अंसारी, अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष शरीफ अंसारी, कारी यूसुफ, हसीब, सजाद, तौसीफ, शाहनवाज सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. जिला योजना अनाबद्ध निधि के प्रस्तावित योजनाओं पर बनी सहमति

लोहरदगा. उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में जिला योजना अनाबद्ध निधि के तहत वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित योजनाओं की बैठक हुई. इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, भवन निर्माण, मरम्मत, पेयजल, संपर्कता सहित अन्य योजनाओं पर चर्चा कर सभी को सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया. योजनाओं में पंचायत ज्ञान केंद्रों में पुस्तकों की आपूर्ति, विद्यालय व आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मत, जलमीनार व डीप बोरिंग, पेयजल आपूर्ति, सोलर जलापूर्ति, पीसीसी पथ निर्माण, पक्का नाली निर्माण, छात्रावास जीर्णोद्धार व पेवर ब्लॉक अधिष्ठापन शामिल हैं. बैठक में डभ्डीसी, अपर समाहर्ता, एडीपीओ और जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel