सेन्हा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित राम नगर सेन्हा में गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर गणेश पूजन के उपरांत बुधवार रात को भव्य भगवती जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम से पूर्व अध्यक्ष रोहित साहू ने सभी का स्वागत किया. भगवती जागरण में बिहार की प्रसिद्ध भोजपुरी भजन गायिका प्रियंका तिवारी, खुशी कक्कड़, बिक्की तिवारी, गोलू राजा, निक्की तिवारी और धनंजय शर्मा ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किये, जिससे भक्तजन झूम उठे. कार्यक्रम की शुरुआत धनंजय शर्मा द्वारा भगवान श्री शंकर का भजन हाथी न घोड़ा कोई सवारी, पैदल आइबो तोहरे दुवारी से हुई. इसके बाद खुशी कक्कड़ ने सब देवता में पहिले राउर पूजा होला, मंगल के दाता भाग्य के विधाता गणपति और राम आयेंगे मेरे झोपड़ी के भाग्य खुल जायेंगे और गोलू तिवारी ने संसार रउरे चलायी हो प्रभु मोर लजिया बचायी भजन प्रस्तुत किया. प्रियंका तिवारी ने हे गजानन हे गणेशा तनी आयीं और लड्डूवा के भोग लगायीं से शमा बांध दी. कलाकारों ने रात भर एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किये, जिसे सुनकर भक्तजन झूमते रहे. मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अजातशत्रु सिंह, जेएमएम जिला अध्यक्ष मोजम्मिल अहमद, सांसद प्रतिनिधि नंदकिशोर शुक्ला, मिथलेश मिश्रा, अजित महतो, अवधकिशोर साहू, अंकित साहू, बृजमोहन प्रसाद, सार्थक, अक्षत समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

