लो..नशा मुक्त अभियान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया
फोटो जागरूकता अभियान में शामिल एलईडी वैन
लोहरदगा. सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, लोहरदगा की ओर से लोहरदगा जिला को नशा मुक्त बनाने के अभियान को लेकर एलईडी वैन से किस्को प्रखंड के अरेया पंचायत एवं पेशरार प्रखंड के हेसाग पंचायत के गांवों में मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया. वीडियो/ऑडियो के माध्यम से ग्रामीणो को दिखाया एवं बताया गया है कि नशे की आदत छोड़ो, जीवन से से नाता जोड़ो. इसमें मादक द्रव्यों/नशीली पदार्थो के सेवन से स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया. वीडियो के माध्यम से दिखाया गया कि मादक द्रव्यों के उपयोग से कई प्रकार की मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानी पागलपन, अवसाद, उत्तेजना, आक्रामकता आदि से ग्रसित हो सकते हैं. अधिकांश मादक द्रव्य व्यक्ति के हृदय तथा रक्त वाहिकाओं पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं, जिससे आसामान्य हृदय गति और यहां तक के हृदयाघात की संभावना बढ़ जाती है. इससे संबंधित पंपलेट का भी वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

