10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा, हंटरगंज-रांची मार्ग पर महिलाओं ने की मुफ्त यात्रा

रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा, हंटरगंज-रांची मार्ग पर महिलाओं ने की मुफ्त यात्रा

कुड़ू़ भाई-बहन के स्नेह और प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन के मौके पर अर्शलान यात्री वाहन के मालिक हाजी मो इलियास ने बहनों को तोहफा देते हुए चतरा जिले के हंटरगंज से रांची और रांची से हंटरगंज तक यात्री वाहन के एक साइड में महिला यात्रियों के लिए सीट आरक्षित करते हुए नि:शुल्क यात्रा कराया. यात्रा के बाद महिलाओं ने वाहन मालिक को आशीर्वाद दिया. बताया जाता है कि पिछले दो साल से हाजी मो इलियास रक्षा बंधन के मौके पर बहनों को तोहफा देते हुए नि:शुल्क यात्रा करा रहे हैं. हंटरगंज से मांडर अपने भाई को राखी बांधने जा रही महिला यात्री ममता देवी ने बताया कि हंटरगंज से मांडर तक का किराया नहीं लिया गया. यात्री वाहन में सवार होते ही एक साइड में केवल महिलाओं के बैठने के लिए साइन बोर्ड लगा था. जब कंडक्टर किराया लेने आया तो उसने पुरुष यात्रियों से किराया लिया, लेकिन किसी भी महिला यात्री से किराया नहीं लिया. सांसद सुखदेव भगत ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का लिया हालचाल

लोहरदगा. लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुखदेव भगत दिल्ली के अपोलो अस्पताल पहुंचकर झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मिले जो इलाज के लिण् आइसीयू में भर्ती हैं. उन्होंने वहां मंत्री के उपचाररत डॉक्टरों से उनकी कुशलक्षेम जानी. साथ ही मंत्री के छोटे पुत्र से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया और कहा कि ईश्वर सब ठीक करेगा तथा मंत्री जल्द स्वस्थ होकर लौटेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel