फोटो तरु पूजन करते गायत्री परिवार के लोग लोहरदगा. गायत्री परिवार ने बदला पंचायत के चन्दकोपा ग्राम स्थित मदरा टोली में 52 बीजू आम के पौधे लगाये. पहले 100 बीजू आम के पेड़ का विधिवत तरु पूजन किया गया. तरु पूजा अनिल साहू, युवा समन्वक दुबराज मांझी, उप समन्वयक प्रतिमा साहू, पिंकी, रंजीत साहू ने की. भारी बारिश के बावजूद पौधरोपण में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. ग्रामीणों ने 52 पेड़ लगाये, बाकी शनिवार को लगाये जायेंगे. ग्रामीणों ने पेड़ की सुरक्षा और उसके देखभाल की जिम्मेवारी लेते हुए सभी गायत्री परिजनों के कार्यों की सराहना की. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सेन्हा प्रखंड के सप्त आंदोलन समन्वयक सुधाकर साहू चन्दकोपा निवासी ने तन मन धन से समर्पण किया. पिछले वर्ष युवा प्रकोष्ठ के मार्गदर्शन में चांदकोपा स्कूल मैदान में 42 बीजू आम के पेड़ लगाये गये थे, जो अब काफी बड़े हो चुके हैं. कार्यक्रम में रितेश साहू ,विनय वर्मा, प्रेमचंद साहू, मदन महतो, उदय साहू, सुबोध साहू, अनुराग साहू के अलाव मदरा टोली के जितेंद्र गड़ेरी, वीरेंद्र भगत, दिलबंधु भगत, छोटू उरांव, महादेव उरांव, लालदेव उरांव, रामसहाय उरांव, अशोक उरांव, मड़वारी भगत, कर्मवीर भगत, दुर्गा महतो, बिजेंद्र महतो, विनय गड़ेरी, गणेश गड़ेरी, सुगंबर गड़ेरी, बंधन गड़ेरी, रंथा उरांव, सुरेंद्र भगत, अनिल उरांव, जगरनाथ महतो, महावीर गाड़ी, जतरू उरांव, प्रदीप उरांव, आदि उपस्थिति थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

