सेन्हा. सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के डांडू पंचायत स्थित चितरी मंगल बाजार परिसर में बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान सर्वसम्मति से कमेटी का चयन किया गया. बैठक के दौरान पूर्व कमेटी को भंग करते हुए रामनवमी पूजा सह मेला आयोजित करने के लिए समिति का चयन किया गया. साथ ही आगामी रामनवमी पर्व भव्य रूप से मनाने तथा मेला का आयोजन करने के लिए उपस्थित ग्रामीणों के बीच विशेष चर्चा की गयी तथा सुचारू ढंग से रामनवमी मेला संचालन करने हेतु मेला का रूप रेखा तैयार किया गया.साथ ही रामनवमी पूजा व मेला लगाने के लिए कमेटी के सभी लोगों का मन्तव्य लिया गया.इसके अलावा मेला स्थाल में मेला आये हुए अखाड़ों के विधि व्यवस्था को लेकर निर्णय लिया गया और जितने भी अखाड़ा मेला के दौरान अपना अपना खेल का प्रदर्शन करेंगे, उन सभी अखाड़ा समिति को पुरस्कार देकर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया.बैठक में पुरानी कमेटी को भंग कर नयी कमेटी का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष सीताराम साहू,उपाध्यक्ष सुबोध राम वर्मा,सचिव हीरा साहू, कोषाध्यक्ष उदय सिंह और संरक्षक राजेंद्र साहू,कृष्णा उरांव,दुर्गा वर्मा,रंजीत सिंह,प्रकाश साहू विकास साहू,बाल सुंदर महतो, मुकेश लोहरा,अजय साहू,धीरज पाठक,गंदूर उरांव को बनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

