किस्को. किस्को प्रखण्ड के आनंदपुर पोखरा टोली में पानी पंचायत के तहत भूमि संरक्षण विभाग से तालाब निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गयी है. तालाब को 12 फिट खोदे जाने के स्थान पर उक्त तालाब के मेड की ही कटाई कर मरम्मत कार्य पूर्ण कर दिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त तालाब को एक फिट भी नहीं खोदा गया है.जबकि किसानों के खेतों से मिट्टी उठाकर खेत को भी बर्बाद कर दिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि तालाब को जैसे-तैसे बगैर खोदे ही पूर्ण कर दिया गया. जबकि विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्य स्थल की मोनेटरिंग भी नहीं कि गयी. अधिकारी कार्य स्थल पर एक दिन भी नजर नहीं आये. विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. वहीं इसकी शिकायत उपायुक्त से ग्रामीणों द्वारा की जाने की बात कही जा रही है. जानकारी के अनुसार तालाब को 12 फिट खोदी जानी है,जिसकी लागत लगभग 20 लाख रुपये बतायी जा रही है. मामले पर भूमि संरक्षण पदाधिकारी संजय कुमार राम का कहना है कि कार्य का पेमेंट अभी नहीं हुआ है. कार्य के संबंध में अधिकारी से पूछे जाने पर उनके द्वारा स्पष्ट रूप से कोई जवाब नहीं दिया गया. वहीं जेइ से पूछकर मामले की जानकारी देने की बात कही गयी. विभाग के मोनेटरिंग के बिना भूमि संरक्षण ने कई तालाब खोदे हैं, जो जांच का विषय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है