29.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालू के खेल में मारपीट, तनाव

दक्षिण कोयल नदी में चल रहे बालू के अवैध खनन के खेल में मारपीट का मामला सामने आने के बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.

कुड़ू. दक्षिण कोयल नदी में चल रहे बालू के अवैध खनन के खेल में मारपीट का मामला सामने आने के बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. पुलिस लगातार स्थिति पर नजर रख रही है. इस घटना में संलिप्त तीन आरोपियों प्रमोद पासवान, मिथिलेश भंडारी और एक अन्य को मंगलवार को लोहरदगा जेल भेज दिया गया. बताया जाता है कि दक्षिण कोयल नदी में स्थित जिंगी, जोंजरो, नामनगर, तान, उडुमुड़ू, उमरी, सिंजो, कोलसिमरी, दोबा बरटोली, लावागांई, नदी नगड़ा, मकरा, दोबा सहित एक दर्जन से अधिक बालू घाट बालू माफियाओं के लिए शरणस्थली बने हुए हैं. यहां देर शाम से लेकर देर रात तक और अहले सुबह तीन बजे से सुबह सात बजे तक अवैध रूप से बालू का धंधा चलता है. इसके अतिरिक्त, सलगी, बड़की चांपी, सुंदरू, चीरी, जीमा, कमले, जरियों और अन्य गांवों के समीप बहने वाली नदियों से भी बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है. कुड़ू पुलिस ने पिछले एक सप्ताह के भीतर इस अवैध धंधे पर नकेल कसते हुए आधा दर्जन बालू लदे ट्रैक्टरों को पकड़ा है. वहीं, डेढ़ माह पहले भी एक साथ पांच बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किये गये थे. पुलिस की इस सख्ती के बाद कुछ दिनों तक बालू के धंधे पर लगाम लगी थी, लेकिन हाल ही में यह फिर से पनपने लगा. विवाद की शुरुआत चार दिन पहले हुई, जब पुलिस ने एक बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा. आरोप है कि यह ट्रैक्टर किसी ने पकड़वाया था और कोयल नदी में फंसे एक अन्य बालू लदे ट्रैक्टर को निकालने में पुलिस का सहयोग भी किया गया था। वहीं, दूसरी तरफ यह आरोप लगाया जा रहा है कि गत रात्रि करीब दस बजे कुछ लोग कोलसिमरी घाट पर एक ट्रैक्टर लेकर अवैध रूप से बालू निकालने पहुंचे थे, जिसे रोकने पर मारपीट हुई.

फिलहाल, पूरा मामला पुलिस की जांच के दायरे में है। बालू के अवैध धंधे में हुई इस मारपीट और एक पक्ष द्वारा सात नामजद और अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज होने तथा तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है, जो किसी बड़े टकराव का संकेत दे रहा है।

कुड़ू थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में बालू का अवैध धंधा किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा, और न ही किसी को कानून अपने हाथ में लेने दिया जाएगा। पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही है।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel