कुड़ू. थाना क्षेत्र के जिंगी गांव में रविवार सुबह करंट लगने से किसान आजाद उरांव की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजनों के अनुसार आजाद उरांव अपने घर में खराब बिजली आपूर्ति को ठीक कराने के लिए बिजली मिस्त्री को फोन कर लाइन काटने को कहा था. लाइन काटने की सूचना मिलने पर वह तार जोड़ने लगे. इसी दौरान करंट प्रवाहित होने से वे तार में चिपक गये और जोर से चिल्लाने लगे. शोर सुनकर परिजन पहुंचे और किसी तरह उन्हें तार से अलग कर इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है. करमा पूर्व संध्या व पूजा समारोह को लेकर समिति की बैठक
लोहरदगा़ केंद्रीय सरना समिति के जिलाध्यक्ष रघु उरांव की अध्यक्षता में अगामी करमा पूर्व संध्या तथा पूजा समारोह को लेकर समिति की आवश्यक बैठक बीएस कॉलेज छात्रावास परिसर में हुई. इसमें विभिन्न मुद्दों पर विस्तार पूर्वक विचार-विमर्श किया गया. समिति की अगली बैठक 17 अगस्त को रखी गयी है. समिति ने सभी सदस्य, पदाधिकारी, समाज के प्रबुद्ध बुद्धिजीवीगण, छात्र-छात्राओं से आग्रह किया है कि उक्त बैठक में शामिल होकर मार्गदर्शन करें. बैठक में चोन्हस उरांव, वकील भगत, शशि कुमार भगत, संजय उरांव, अमित उरांव, बिनोद उरांव, अनिल उरांव, सरोज उरांव, सुखदेव उरांव, रूपेश उरांव, कमलेश, मुकेश उरांव, दिलशान, वकील, दिनेश सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

