भंडरा़ प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक बीडीओ प्रतिमा कुमारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने, मध्याह्न भोजन योजना को सुचारू रूप से संचालित करने, बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए अभिभावक संपर्क अभियान चलाने पर विस्तृत चर्चा की गयी. साथ ही शिक्षकों के समय पर विद्यालय आने-जाने, रसोइयों की बहाली, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, छात्र-शिक्षक अनुपात में सुधार और रसोई घर के निर्माण सहित अन्य कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. सभी प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि राधेश्याम साहू ने कहा कि कई विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या के अनुपात में शिक्षक नहीं हैं, जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रभावित हो रही है. यह चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि कई विद्यालयों के पुराने भवन काफी जर्जर हो चुके हैं, जिन्हें शीघ्र मरम्मत की आवश्यकता है. बैठक के दौरान सदस्यों ने यह भी शिकायत की कि विद्यालय प्रबंधन समिति (विसिस) की बैठक नियमित रूप से आयोजित नहीं की जा रही है, जबकि नियमानुसार प्रत्येक माह बैठक होनी चाहिए. इस पर बीडीओ ने शिक्षा कर्मियों को प्रत्येक माह नियमित रूप से बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया. बैठक में बीपीओ रामविजय खलखो, लाल विजय चौहान, निशांत कुमार, महाबीर साहू, अनिसूल अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

