कैरो. अड्डा बना कर रह भी जाते हैं. इधर 10-15 दिन से कैरो व भंडरा के सीमा पर स्थित बगुला पतरा में अड्डा बनाये हुए एक हाथी था, जो मंगलवार को दिन के 10 बजे के करीब कैरो चाल्हो के बीच पुरबे पतरा के सड़क किनारे विचरण करते देखा गया. हाथी आने की खबर सुन कर जहां एक ओर ग्रामीणों व राहगीरों में भय का माहौल है, तो दूसरी ओर शरारती लोग हाथी को देखने के लिए पहुंच जाते हैं. साथ ही हाथी को परेशान करते हैं. क्षेत्र में लगातार हाथियों के आते-जाते रहने से खेती बाड़ी को काफी क्षति होती है. आज कल खाते में लगे तरबूज, कद्दू, खीरा, कोहड़ा खाने के साथ नष्ट भी कर दे रहा है. साथ ही साथ रात में घरों को ध्वस्त कर घर में रखे धान चावल को भी चट कर जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है