फोटो: नाली व सड़क को दुरुस्त कराते मुखिया कैरो. प्रखंड मुख्यालय स्थित कैरो जामा मस्जिद के समीप जल जमाव की समस्या से ग्रामीण काफी परेशान थे. इधर मुहर्रम मेला को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी छंदा भट्टाचार्ट, अंचलाधिकारी कुमारी शीला उरांव की पहल पर पंचायत सचिव पावन कुमार एवं कैरो मुखिया बीरेंद्र महली के नेतृत्व में सड़क में जल जमाव व कीचड़ की साफ-सफाई की गयी. साथ ही जल जमाव से बचने के लिए सड़क किनारे-किनारे कच्ची नाली निर्माण कराया गया. मुखिया बीरेंद्र महली ने कहा कि जामा मस्जिद सड़क से यादव मुहल्ला,महतो मुहल्ला एवं मुस्लिम मुहल्ला के लोगो का आना -जाना होता है ,यह सड़क कुडू ,चट्टी मुख्य पथ से काफी नीचा है .साथ ही कुडू,चट्टी पथ निर्माण के समय सड़क निर्माण कम्पनी के द्वारा सड़क किनारे बने नाली को पूरी तरह बंद कर दिया. जिसके कारण अकसर बारिश में जल जमाव की स्थिति बन जाती है.इसकी शिकायत कई बार मौखिक रूप से अधिकारियों से की गयी है. परन्तु अभी तक कोई उचित समाधान नहीं हो पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

