किस्को. खरीफ वर्ष 2025-26 के अंतर्गत किस्को तथा पेशरार प्रखंड के किस्को और मक्का लैंपस में अनुदानित दर पर धान बीज का वितरण किया गया. बीज का वितरण रजिस्ट्रेशन करा चुके किसानों तथा नया रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कर किसानों के बीच की गयी. वितरण के पहले चरण में किस्को लैंंपस में लगभग 150 व मक्का लैंपस में लगभग 100 किसानों के बीच सावा 7301 धान के बीज का वितरण किया गया. दोनों लैंपसों से किसानों ने अपनी सुविधानुसार 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज खरीदी गयी. मौके पर लैंपस अध्यक्ष ने कहा कि समय पर किसानों को बीज उपलब्ध कराया गया है. किसान जल्द खेतों में बीज की बुआई करें. खेतों में बीज डालने का समय हो गया है. अमरनाथ यात्रा के लिए लोहरदगा से पहला जत्था रवाना लोहरदगा. नगर क्षेत्र से अमरनाथ तथा माता वैष्णो देवी की यात्रा के लिए पहला जत्था लोहरदगा से दिल्ली रवाना हुआ. दो जुलाई से अमरनाथ यात्रा प्रारंभ हो रही है. सभी श्रद्धालु 30 जून की शाम दिल्ली से आगे की यात्रा प्रारंभ करेंगे. यात्रा में जाने वालों में मुख्य रूप से विकास अग्रवाल, प्रदीप महतो, अशोक महतो, महेंद्र प्रजापति, अनिल अग्रवाल, सुमित प्रजापति शामिल हैं. लोहरदगा रेलवे स्टेशन में इष्ट मित्रों ने इन्हें शुभकामना देकर विदा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

