10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अदलिया कमेटी में सुलह से निपटे विवाद, कई मामलों की अगली सुनवाई तय

अदलिया कमेटी में सुलह से निपटे विवाद, कई मामलों की अगली सुनवाई तय

लोहरदगा़ अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा की अदलिया कमेटी की बैठक अंजुमन कार्यालय में हुई. बैठक में सेक्रेटरी शाहिद अहमद बेलू, नाइब सदर सैयद आरीफ हुसैन बबलू, अदलिया कमेटी के सदस्य इरशाद अहमद, ऑफिस सेक्रेटरी मौलवी अबुल कलाम तैगी, मोहम्मद असगर तैगी मौजूद थे. बैठक में आधा दर्जन मामलों की सुनवाई की गयी, इसमें एक मामले का निष्पादन किया गया. पहले मामले में लोहरदगा जिले के ननतिलो अंजुमन इस्लामिया के सेक्रेटरी शमद अंसारी और बाबर खान, असगर खान, युसूफ अंसारी, नफीस खान के बीच विवाद का आपसी सहमति से निपटारा किया गया. दूसरे मामले में किस्को निवासी शमशेर अंसारी और लोहरदगा निवासी मुस्तकीम अंसारी के बीच लेनदेन विवाद की सुनवाई कर अगली तारीख बुधवार तय की गयी. तीसरे मामले में लोहरदगा कुरैशी मुहल्ला निवासी वकील कुरेशी के पुत्र और गुलजार नगर की महिला के बीच विवाद की सुनवायी हुई तथा अगली तारीख दी गयी. चौथे मामले में गुमला के भरनो निवासी शाहिद अंसारी और उनकी पत्नी के विवाद की सुनवाई कर अगले रविवार को तारीख तय की गयी. इसके अलावा दो अन्य मामलों की सुनवाई कर जांच-पड़ताल के लिए सुरक्षित रखा गया. सचिव शाहिद अहमद ने कहा कि अदलिया कमेटी में सुलहनीय मामलों की सुनवाई होती है और फैसले दोनों पक्षों की सहमति से लिये जाते हैं. इससे आपसी संबंध भी प्रगाढ़ होते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel