18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं को स्वावलंबी बनाये बगैर समाज का विकास असंभव

शंखधारा महिला विकास मंडल कुड़ू के तत्वावधान मे महिला दिवस पर शनिवार को प्रखंड के नावाटोली मैदान में महिला महाअधिवेशन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सुखदेव भगत ने कार्यक्रम का शुभारंभ किये.

कुड़ू. शंखधारा महिला विकास मंडल कुड़ू के तत्वावधान मे महिला दिवस पर शनिवार को प्रखंड के नावाटोली मैदान में महिला महाअधिवेशन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सुखदेव भगत ने कार्यक्रम का शुभारंभ किये. मौके पर मुख्य अतिथि सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए राज्य की महागठबंधन सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन लगातार प्रयासरत हैं. महिलाओं को स्वावलंबी तथा सशक्तीकरण किये बगैर समाज, राज्य तथा देश के विकास की बात करना बेमानी हैं. महिलाएं पुरुषों की तुलना में अधिक काम करती हैं. महिलाओं का श्रम शक्ति अधिक होती है.डायन बिसाही कुछ नहीं होता है. डायन कहकर महिलाओं को प्रताड़ित करना सभ्य समाज के लिए ठीक नहीं हैं, लाचार महिलाओं को अंधविश्वास के कारण प्रताड़ित करना गलत बात है. शराब व नशा समाज के लिए ठीक नहीं, नशा से दूर रहने की जरूरत हैं. बच्चों को पढ़ाने का काम करें, समाज को आगे लेकर चलने की जरूरत, किस्मत लकीरों से नहीं माथे के पसीने से लिखी जातीं हैं. महिला समूह को स्वरोजगार के लिए दो लाख तक सहायता दिलाने का काम करेंगे, महिलाएं सभी काम कर सकती हैं, तो भाड़े का सामान क्यों, महिलाएं सेल्फ – हेल्फ बने. महिलाओं को स्वरोजगार के लिए मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री से बात करने को तैयार, लोहरदगा में 113 महिला समुह को राशन दुकान दिलाया, सरना धर्म कोड की मांग लोकसभा में रखा. महिलाओं के विकास तथा उत्थान के लिए लगातार काम कर रहे हैं. इससे पहले मुख्य तथा विशिष्ट अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक कमल किशोर भगत की पत्नी नीरू शांति भगत ने कहा कि महिलाओं को सशक्त तथा जागरूक करने के लिए अभियान चला रहे हैं. मौके पर शंखधारा महिला विकास मंडल की अध्यक्ष बालवती देवी ने पिछले साल का लेखा-जोखा पेश करते हुए बताया कि कुड़ू प्रखंड के 14 गांवों के 52 महिला समूह का गठन करते हुए शंखधारा महिला विकास मंडल का शुभारंभ किया गया था.आज प्रखंड के 64 गांवों में 1108 महिला समूह का संचालन हो रहा है. अगले एक साल के भीतर प्रखंड के सभी महिला मंडलों को संगठित करना,महिला मंडलों को समाजिक स्तर पर मजबूत करना सहित अन्य कार्य शामिल हैं. मौके पर सांसद सुखदेव भगत, नीरू शांति भगत सांसद के निजी सचिव आलोक कुमार साहू कृषि विज्ञान केन्द्र के मुख्य कृषि वैज्ञानिक डॉ हेमंत कुमार पांडे शंखधारा महिला विकास मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता,दीपक कुमार गुप्ता, बालवती देवी, सुशीला देवी,रीता देवी,मनिता कुमारी, छोटू मांझी,धनंजय कुमार, गणेश कुमार, इकबाल, प्रदीप, व्यास यादव, लालचंद मोची, अनिता देवी, कलीम खान, विजय उरांव सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें