10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उपायुक्त ने पेशरार प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया

जिले के उपायुक्त डॉ. ताराचंद ने भारी वर्षा के बाद पेशरार प्रखंड के विभिन्न गांवों जैसे पेशरार, मदनपुर, दुग्गु, चैनपुर और केरारका दौरा किया.

पर्यटन की संभावनाओं पर योजना बनायें : डीसी लोहरदगा. जिले के उपायुक्त डॉ. ताराचंद ने भारी वर्षा के बाद पेशरार प्रखंड के विभिन्न गांवों जैसे पेशरार, मदनपुर, दुग्गु, चैनपुर और केरारका दौरा किया. उन्होंने क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित पहुंच पथों, पुल-पुलियों की स्थिति की जांच कर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को क्षति का प्रतिवेदन तैयार कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने लावापानी जलप्रपात का अवलोकन करते हुए वहां तक के पहुंच पथ, सीढ़ियों और पर्यटकों के लिए उपलब्ध संभावित सुविधाओं पर चर्चा की. उन्होंने अधिकारियों को लावापानी में पर्यटन विकास की संभावनाओं पर गंभीरतापूर्वक योजना बनाने और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा.इसके साथ ही, उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना, पेंशन योजनाएं, पशुधन एवं रोजगार योजनाओं समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए दिशा-निर्देश दिये. उपायुक्त ने अपील की कि बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजा जाये और बारिश के बाद उन्हें जलप्रपात जैसे संवेदनशील इलाकों में न भेजा जाये. इस दौरे में एसडीपीओ किस्को वेदांत शंकर, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की, अंचल अधिकारी पंकज कुमार और एनडीसी अभिनीत सूरज समेत कई अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel