श्रद्धालुओं की सुविधा और क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता : सांसद सुखदेव भगत

श्रद्धालुओं की सुविधा और क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता : सांसद सुखदेव भगत
लोहरदगा़ लोहरदगा स्थित दुर्गाबाड़ी परिसर में रविवार को सांसद निधि से बनने वाले शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. एक सादे समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद सुखदेव भगत ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर आधारशिला रखी. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर दुर्गाबाड़ी समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सांसद का भव्य स्वागत किया. श्रद्धालुओं की परेशानी होगी दूर : शिलान्यास के पश्चात उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि उन्हें कई बार दुर्गाबाड़ी आने का सौभाग्य मिला है. उन्होंने महसूस किया कि यहां उचित शेड की व्यवस्था नहीं होने के कारण भक्तों और श्रद्धालुओं को धूप व बारिश जैसी विपरीत परिस्थितियों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. श्रद्धालुओं की इसी असुविधा को देखते हुए उन्होंने अपनी सांसद निधि से शेड निर्माण का निर्णय लिया. उन्होंने जोर देकर कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना उनका नैतिक दायित्व है और वह अपने संसदीय क्षेत्र की जनसमस्याओं के निदान के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं. समिति ने की सांसद की सराहना : दुर्गाबाड़ी समिति के सदस्यों ने इस पहल के लिए सांसद का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सांसद सभी वर्गों की आस्था और जरूरतों का समान रूप से ख्याल रखते हैं. एक सच्चे जनप्रतिनिधि के रूप में वे बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यों को गति दे रहे हैं. मौके पर ये थे उपस्थित : इस मौके पर विजय गोपाल दत्ता, लालू, कुमदे रंजन दत्ता, रथींद्रनाथ राय, वासुदेव दत्ता, मलय दत्ता, सुदेव दत्ता, तन्मय दत्ता, निमाय चंद्र दास, दीनबंधु डे, रंजीत डे, मनोज डे, सार्थक डे, मानिक चंद्र दास, मिठू दास, सौरयदीप दत्ता, ओमकार दत्ता, शुभम, कृष्णा, देवेंद्र नाथ भादुड़ी, सुमित डे, राज डे, रितेश दत्ता, सुबोध मल्लिक, अजीत डे सहित आलोक कुमार साहू एवं साजिद अहमद चंगु मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




