लोहरदगा़ झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार लोहरदगा जिला के पेशरार प्रखंड अंतर्गत रोरद ग्राम पंचायत कमेटी के गठन को लेकर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष विनोद सिंह खेरवार की अध्यक्षता, जिला प्रशिक्षिका अनामिका सरकार, एनएसयूआइ जिला अध्यक्ष मनौवर आलम की उपस्थित में बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से ग्राम पंचायत कमेटी का गठन किया गया. इसमें पंचायत अध्यक्ष बलदेव भगत, उपाध्यक्ष सर्वजीत भगत एवं देवदीप खेरवार, महासचिव उपेंद्र उरांव, चंद्रमणि उरांव, बैजनाथ नगेशिया, रामचंद्र भगत, लालमोहन खेरवार, रामलाल नगेशिया, मंगरू खेरवार, जॉन तिर्की एवं फागू उरांव को बनाया गया. मौके पर अनामिका सरकार ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया. उन्होंने कहा कि संगठन सृजन वर्ष 2025 के तहत नये सिरे से कांग्रेस पार्टी को सींचने का कार्य किया जा रहा है. इसमें वैसे कार्यकर्ता जो कांग्रेस पार्टी में सक्रिय हैं और पार्टी के हित के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं उन्हें पार्टी के पद में अहम भूमिका दी जा रही है. संगठन सृजन वर्ष के तहत कांग्रेस पार्टी को गांव से लेकर शहर तक मजबूत किया जा रहा है़ ताकि राहुल गांधी के हाथों को मजबूत किया जा रहा है. जल्द ही संगठन सृजन वर्ष का परिणाम कांग्रेस पार्टी के हित में दिखेगी. मौके पर बालेश्वर महली, सीमा कुमारी, शांति देवी, रामदयाल उरांव, जीवन भगत, राजू तिर्की, इंद्र उरांव, राजमुनी उरांव, रानी देवी, रोहित भगत सहित काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे. _
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

