19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आम बागवानी योजना को लक्ष्य के अनुरूप करें पूरा :मधुश्री

प्रखंड परिसर के सभागार में शुक्रवार को प्रभारी बीडीओ सह सीओ मधुश्री मिश्रा ने प्रखंड के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ बैठक करते हुए पंचायत वार संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा किये.

कुड़ू. प्रखंड परिसर के सभागार में शुक्रवार को प्रभारी बीडीओ सह सीओ मधुश्री मिश्रा ने प्रखंड के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ बैठक करते हुए पंचायत वार संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा किये. समीक्षा के क्रम में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास व अबुवा आवास, लक्ष्य के अनुरूप चालू वित्तीय वर्ष 2025-2026 के सभी आम बागवानी को चालू करने, सभी लंबित सिंचाई कूप, शेड निर्माण कार्य को पूर्ण करने, लक्ष्य के अनुरूप पीडी जेनरेट करने, अबुआ आवास व प्रधानमंत्री आवास योजना को लक्ष्य के अनुरूप जियो टैग से लेकर अन्य पर चर्चा की गयी. प्रभारी बीडीओ सह सीओ मधुश्री मिश्रा ने अधिकारियों व कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में लिए गए आम बागवानी योजना को पूर्ण करने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर लें. लक्ष्य से पीछे आम बागवानी योजना नहीं होनी चाहिए. अबुआ आवास तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में एक लक्ष्य सभी आवास प्रभारी से लेकर स्वयं सेवकों व आवास मित्र को दिया गया है. इसे हर हाल में पूरा कराना है. आवास निर्माण कार्य में लापरवाही किसी भी कीमत पर सहन नहीं होगी. कर्मी अपने कार्यों में सुधार लाते हुए आवास निर्माण कार्य को ससमय पूरा कराना सुनिश्चित करें. बैठक में बीपीओ नितलेन्द्र कुमार, सुनील चंद्र कुंवर, अवध किशोर प्रसाद, शंकर उरांव,लक्की उर्बन लकड़ा, सुजीत कुमार, अवध ओझा सहित सभी जनसेवक, रोजगार सेवक तथा अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel