लोहरदगा़ सांसद सुखदेव भगत की अध्यक्षता में जिला परिषद सभाकक्ष में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. इसमें जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं, शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण, यातायात नियमों के अनुपालन और विभिन्न विभागों की कार्रवाई की समीक्षा की गयी. सांसद ने सदस्यों और पदाधिकारियों से मिले प्रस्तावों के अनुपालन का स्पष्ट निर्देश दिया. बैठक में शहर में दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए प्रमुख स्थलों पर स्पीड ब्रेकर और साइनज लगाने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया. बिजली ऑफिस से शांति आश्रम के बीच दोनों ओर ढलान वाली सड़क को दुर्घटना संभावित बताते हुए वहां रंबल स्ट्रीप लगाने का निर्णय लिया गया. जिन क्षेत्रों में अंधेरा रहता है, वहां स्ट्रीट लाइट लगवाने का निर्देश नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया. यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश : सांसद ने स्कूलों व कॉलेजों में नियमित रूप से यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश परिवहन और शिक्षा विभाग को दिया. उन्होंने कहा कि विभिन्न सामाजिक संगठनों को अभियान से जोड़कर अभिभावकों को भी जागरूक किया जाये, ताकि बच्चे दोपहिया वाहन से स्कूल न आयें. आगामी नववर्ष और पर्व-त्योहारों के दौरान दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने पर जोर दिया गया. सड़क सुरक्षा पर कई निर्देश : सड़क दुर्घटना में घायलों के त्वरित इलाज के लिए एंबुलेंस सेवा की जानकारी व्यापक रूप से देने और स्वास्थ्य विभाग को संवेदनशील रहने का निर्देश दिया गया. मोटर वाहन निरीक्षक को फिटनेस जांच सख्ती से करने और मोटरयान अधिनियम का पालन सुनिश्चित कराने को कहा गया. हिंडाल्को प्रबंधन को बॉक्साइट ट्रक चालकों की तेज रफ्तार पर नियंत्रण और नियमों के पालन का निर्देश दिया गया. अतिक्रमण हटाने का निर्देश : नगर परिषद को चौक-चौराहों पर अवैध पार्किंग, फुटपाथ और पथों पर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस देकर क्षेत्र कोअतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया गया. मैना बगीचा में चिह्नित स्थान पर ही सब्जी बिक्री और बड़ी गाड़ियों की इंट्री पर रोक सुनिश्चित करने को कहा गया. पुलिस विभाग को ड्रंक ड्राइव की जांच और कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया गया. सांसद ने शहर में ट्रैफिक थाना के स्थापना के लिए पुलिस अधीक्षक से मुख्यालय स्तर पर पत्राचार करने को कहा. बैठक में उपायुक्त डॉ ताराचंद ने ड्रंक ड्राइव अभियान और मोडिफाइड वाहनों पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, डीटीओ जया शंखी, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी व समिति सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

