14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भंडरा में शीतलहर का कहर, प्रशासन के आदेश के बाद भी कोचिंग संचालकों की मनमानी

भंडरा में शीतलहर का कहर, प्रशासन के आदेश के बाद भी कोचिंग संचालकों की मनमानी

भंडरा. प्रखंड में पिछले एक सप्ताह से जारी शीतलहर और कनकनी ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. घने कोहरे के कारण सुबह 10 बजे तक दृश्यता कम रहती है, जिससे लोगों की दिनचर्या बदल गयी है. शाम ढलते ही चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसर जाता है. मौसम का सबसे बुरा असर खेती पर पड़ रहा है. किसानों के अनुसार, लगातार गिरते पाले और कोहरे से आलू समेत अन्य सब्जी फसलों को भारी नुकसान हो रहा है. बढ़ती ठंड ने बुजुर्गों और बच्चों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जिला प्रशासन ने ठंड को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है, लेकिन भंडरा में कोचिंग संचालकों की मनमानी जारी है. शीतलहर के बावजूद सुबह छह बजे से ही कोचिंग संस्थानों का संचालन हो रहा है, जिससे कड़ाके की ठंड में विद्यार्थियों को घर से बाहर निकलना पड़ रहा है. अभिभावकों ने प्रशासन से इन निजी संस्थानों पर अंकुश लगाने की मांग की है ताकि बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न हो. पेशरार में नशा व बाल विवाह के खिलाफ लोगों को किया जागरूक

किस्को. प्रखंड मुख्यालय में नालसा और झालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. डालसा अध्यक्ष राजकमल मिश्रा एवं सचिव राजेश कुमार के मार्गदर्शन में पीएलवी सुनेश्वर उरांव, मीना उरांव व रेणु देवी ने ग्रामीणों को कानूनी जानकारी दी. ड्रग फ्री इंडिया योजना 2025 के तहत नशे के दुष्परिणाम और बाल विवाह से होने वाले नुकसान पर विस्तार से चर्चा की गयी. शिविर में बाल श्रम, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध, सड़क सुरक्षा और डायन-बिसाही जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एकजुट होने की अपील की गयी. साथ ही सुरक्षा, स्पांसरशिप योजना, डायन-बिसाही, शिक्षा, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, चाईल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, एंबुलेंस हेल्पलाइन नंबर 108 एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel