22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीनी गांव में स्वच्छता अभियान, ग्रामीणों ने दिखायी एकजुटता

नीनी गांव में स्वच्छता अभियान, ग्रामीणों ने दिखायी एकजुटता

किस्को. करमा से पूर्व स्वच्छता अभियान सांसद प्रतिनिधि दयानंद उरांव की अध्यक्षता में ग्रामीणों द्वारा चलाया जा रहा है. इसी क्रम में नीनी गांव में श्रमदान कर पूरे गांव की सफाई की गयी. नवाडीह पंचायत के नीनी गांव को साफ-सुथरा रखने के लिए चाला सरना समिति के सदस्यों ने पूरे गांव में झाड़ियां और कचरे की सफाई की. ग्रामीणों ने मुख्य द्वार से लेकर गांव के घरों तक सभी झाड़ियां और घास-फूस को हटाया. साथ ही उन्होंने गांव को पूरी तरह साफ रखने की भी प्रतिज्ञा ली. ग्रामीणों ने घरों से औजार लेकर मेहनत से सफाई की, जिसमें महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही. सांसद प्रतिनिधि दयानंद उरांव ने बताया कि आगामी करमा त्योहार गांव में मनाया जायेगा. वहीं गांव में जितिया जतरा का भी आयोजन होगा, जिसमें खोडहा दल को पुरस्कृत किया जायेगा और गांव को पूरी तरह स्वच्छ बनाया जायेगा. सफाई अभियान का नेतृत्व सनीचरवा उरांव, लक्ष्मण उरांव, बासदेव उरांव, महावीर उरांव, रामकुमार लकड़ा और दयानंद उरांव ने किया. अभियान में ग्राम प्रधान श्यामलाल भगत, पुजार शिवनारायण उरांव, ग्रामीण पवन उरांव, रामकुमार, जवालाल, अंकित, सुबोध, करमा, रतिया, कुलदीप, केश्वर, बिहारी, जतरु उरांव समेत समस्त ग्रामीणों ने भाग लिया. बूथ विखंडन कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश

कैरो. प्रखंड सभागार में बीएलओ पर्यवेक्षक एवं बीएलओ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पूर्व में किये गये बूथ मैपिंग कार्य की समीक्षा की गयी. साथ ही सभी बीएलओ पर्यवेक्षक एवं बीएलओ को निर्देश दिया गया कि बूथ विखंडन का कार्य इस प्रकार किया जाये कि एक ही परिवार के सभी सदस्य एक ही बूथ में शामिल हों. बूथ विखंडन का कार्य जल्द से जल्द पूरा कर सूची कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया. मौके पर बीएलओ पर्यवेक्षक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel