लोहरदगा. दीपावली एवं छठ त्योहार पर 20 अक्तूबर को दीपावली एवं 27 अक्तूबर एवं 28 अक्तूबर को छठ पूजा त्योहार मनाया जाना है. उक्त त्योहार के दौरान पटाखा आदि का उपयोग किया जाता है तथा कभी-कभी जलने या आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं. इस दौरान चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सदर अस्पताल एवं सभी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (24×7) खुले रखने, विशेष रूप से सदर अस्पताल में बर्न वार्ड एवं बर्न के घटनाओं हेतु चिकित्सक की निश्चित रूप से उपस्थिति एवं इसके अतिरिक्त छठ के अवसर पर सिठियों पुल छठ घाट एवं हरमू पुल छठ घाट, बड़ा तालाब छठ घाट एवं ठकुराइन तालाब छठ घाट जहां पर काफी भीड़ होती है. चिकित्सा टीम 27 अक्तूबर के अपराह्न 2 बजे से एवं 28 अक्तूबर के प्रातः 4 बजे से उपलब्ध रखना है. उक्त आदेश असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

