लोहरदगा़ लोहरदगा चौकीदार पंचायत संघ के प्रतिनिधियों ने अंचल अधिकारी राम नारायण खलखो से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान पंचायत के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अंचल अधिकारी को बुके भेंटकर स्वागत किया. मुलाकात के दौरान झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत लोहरदगा के जिला अध्यक्ष समसुल अंसारी ने चौकीदारों की समस्याओं से अधिकारी को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि कई वर्षों से वर्दी एवं अन्य सामग्री का भुगतान लंबित है. विभाग की ओर से पत्राचार नहीं होने के कारण चौकीदारों को असुविधा झेलनी पड़ रही है. इसके अलावा कुछ चौकीदारों को एसीपी और एमएसीपी का लाभ दो वर्ष पहले मिल चुका है, जबकि कई अब भी इससे वंचित हैं. अंचल अधिकारी खलखो ने चौकीदारों की बातों को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के साथ संबंधित विभाग तक पहुंचाया जायेगा. उन्होंने कहा कि चौकीदार प्रशासन की जमीनी इकाई हैं और इनके बिना गांवों में शांति व सुरक्षा की कल्पना अधूरी है. अधिकारी ने आश्वासन दिया कि सभी मुद्दों का जल्द समाधान किया जायेगा. मौके पर अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू चंद्र किशोर भगत, अर्जुन प्रजापति तथा पंचायत संघ के कई सदस्य उपस्थित थे. मुलाकात करनेवालों में चौकीदार सतीश उरांव, अनिल उरांव, सुखदेव माली, फिरंगी मुंडा, शुजाउल अंसारी, निजामुद्दीन अंसारी, मुमताज अंसारी, नुसरत अंसारी सहित अन्य कई चौकीदार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

