19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिंडाल्को में चलने वाले ट्रक चालकों का वाहन चालन का लाइसेंस की जांच करें : सांसद

हिंडाल्को में चलने वाले ट्रक चालकों का वाहन चालन का लाइसेंस की जांच करें : सांसद

लोहरदगा़ सांसद सुखदेव भगत की अध्यक्षता में जिला परिषद सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. इसमें सांसद ने नगर परिषद प्रशासक को शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने और पावरगंज-अपर बाजार पथ, पावरगंज से मैना बगीचा, न्यू रोड सहित सभी प्रमुख मार्गों को जाममुक्त बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि चिंता का विषय है. विशेषकर किशोर बिना हेलमेट वाहन चलाते हैं जिससे गंभीर दुर्घटनाएं हो रही हैं. परिवहन विभाग ऐसे चालकों पर कड़ी कार्रवाई करे और प्रखंड मुख्यालयों में नियमित वाहनों की जांच करें. ट्रैफिक सेंस और सिविक सेंस विकसित करना जरूरी : सांसद ने दोपहिया पर स्टंट करने वाले व मोडिफाइड साइलेंसर लगाने वाले चालकों के वाहन जब्त करने का निर्देश दिया. सीट से अधिक यात्रियों को ढोने वाले ऑटो चालकों व शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की बात कही. उन्होंने विशेष रूप से हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के लिए चलने वाले ट्रक चालकों का वाहन चालन व लाइसेंस की सख्ती से जांच करने का आदेश दिया. सांसद ने कहा कि इन ट्रकों की तेज रफ्तार और लापरवाही अक्सर दुर्घटना का कारण बनती है, इसलिए लाइसेंस जांच के साथ उनकी नियमित मॉनिटरिंग की जाये. उन्होंने राष्ट्रीय उच्च पथ, पथ प्रमंडल और ग्रामीण कार्य विभाग को दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में रंबल स्ट्रिप लगाने, झाड़ियां व झुके पेड़ हटाने और साइनेज लगाने का निर्देश दिया. साथ ही शिक्षा विभाग को विद्यालयों में यातायात नियमों की जानकारी देने व अभियान चलाने का आदेश दिया. सांसद ने कहा कि सड़क सुरक्षा हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. ट्रैफिक सेंस और सिविक सेंस विकसित करना जरूरी है. बैठक में उपायुक्त डॉ ताराचंद, पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत समेत कई अधिकारी व समिति सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel