15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार-बाइक में टक्कर, बाइक सवार युवक की मौत

कार-बाइक में टक्कर, बाइक सवार युवक की मौत

सेन्हा़. सेन्हा थाना क्षेत्र के लोहरदगा-घाघरा मुख्य पथ पर जगरनाथ मंदिर चौक के समीप देर शाम कार संख्या जेएच 01 टी 1551 और बाइक जेएच 08 जे 2776 में टक्कर हो गयी, जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गये. मृतक की पहचान आराहंसा ग्राम निवासी देवश मुंडा (45 वर्ष) के पुत्र विकास मुंडा के रूप में हुई. घायलों में आराहंसा ग्राम निवासी राकेश मुंडा और गुमला जिला के भरनो थाना क्षेत्र की प्रेमा मुंडा शामिल हैं. थाना प्रभारी वारिश हुसैन ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल लोहरदगा भेजा गया. प्राथमिक उपचार के बाद राकेश और प्रेमा मुंडा को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. पुलिस ने दुर्घटना में शामिल कार और मोटरसाइकिल को जब्त कर सुरक्षित सेन्हा थाना में रखा है और मामले की अग्रतर कार्रवाई में जुटी है. घटना की जांच जारी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. शिबू सोरेन की प्रतिमा लगाने पर विचार-विमर्श

किस्को. राज्यकीय मध्य विद्यालय के समीप चौक पर दिशोम गुरु शिबू सोरेन की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर ग्रामीणों ने विचार-विमर्श किया. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष विनेश गुप्ता ने बताया कि प्रतिमा से आने वाली पीढ़ी शिबू सोरेन के कार्यों और आंदोलनों को जान सकेगी. मुखिया कामिल तोपनो ने कहा कि महाजनी और सूदखोरों के खिलाफ चलाये गये आंदोलन को हमेशा याद किया जायेगा. मौके पर दिलीप टोप्पो, दुर्गा उरांव, उधवा उरांव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel