22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरसात में बरतें सावधानी, अंधविश्वास से बचें: डॉ ओड़ेया

बरसात में बरतें सावधानी, अंधविश्वास से बचें: डॉ ओड़ेया

किस्को़ बरसात के मौसम में बढ़ती बीमारियों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किस्को के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ओड़ेया ने क्षेत्रवासियों से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में मलेरिया, डायरिया, मौसमी बुखार, सर्दी-खांसी, दस्त और सर्पदंश जैसे मामलों में वृद्धि होती है. ये बीमारियां अक्सर लापरवाही और असावधानी के कारण बढ़ती हैं. डॉ ओड़ेया ने लोगों से आग्रह किया कि गर्म पानी पिएं और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पास के अस्पताल में जाकर डॉक्टर से परामर्श लें. उन्होंने स्पष्ट कहा कि अंधविश्वास और झाड़-फूंक के भरोसे न रहें. इससे जान का खतरा बढ़ जाता है. उन्होंने बताया कि सीएचसी किस्को में सभी आवश्यक दवाएं, प्रशिक्षित नर्सें और डॉक्टरों की टीम चौबीसों घंटे उपलब्ध है. विशेष रूप से सर्पदंश के मरीजों के लिए एंटी वेनम इंजेक्शन हमेशा उपलब्ध रहता है और मरीजों को तुरंत उपचार दिया जाता है. डॉ ओड़ेया ने कहा कि क्षेत्रवासियों की सेवा के लिए सीएचसी की टीम पूरी तरह समर्पित है. उन्होंने लोगों से अपील की कि बीमारी या आपात स्थिति में समय पर इलाज लें और झाड़-फूंक जैसे अंधविश्वास से दूर रहें. ट्रंप के मामले में पीएम को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए : सांसद सुखदेव भगत

लोहरदगा. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा रूस से तेल खरीद को लेकर भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि जिस तरह से वह भारत के साथ व्यवहार कर रहे हैं, वह किसी अमेरिकी राष्ट्रपति के व्यवहार जैसा बिल्कुल नहीं लगता. सबसे दुखद बात प्रधानमंत्री की चुप्पी है. ट्रंप खुद रूस से यूरेनियम और उर्वरक खरीद रहे हैं. ट्रंप के मामले में प्रधानमंत्री को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए और जवाब देना चाहिए़ क्या ट्रंप हर बार यही फैसला लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel