कुड़ू. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत बिरसा मुंडा हरित क्रांति योजना में लगाये गये लगभग दस आम के पेड़ों को असामाजिक तत्वों ने शनिवार रात जड़ से काटकर क्षतिग्रस्त कर दिया. यह बागवानी प्रखंड के जिलिंग गांव निवासी किसान मुन्ना बैठा के खेत में तीन साल पहले लगायी गयी थी. कुछ पेड़ों पर इस साल फल भी आया था और अगले साल से पूरी तरह फल देने की उम्मीद थी. किसान मुन्ना बैठा का कहना है कि बागान लगाने के बाद से वह खेत में अन्य खेती नहीं कर पा रहे थे और पूरे मनोयोग से पौधों की देखभाल, सिंचाई व गुड़ाई कर रहे थे. घटना से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. मामले की सूचना पुलिस और प्रखंड प्रशासन को दे दी गयी है. फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन बांदगाड़ी, कुटमू और अंतिपानी की जीत लोहरदगा. वीर बुद्धू भगत फ्रेंड्स मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन का पहला मैच चालीस वर्षीय बांदगाड़ी रांची बनाम आनंदपुर, दूसरा कुटमू बनाम ओल्ड सरना ब्रदर्स और तीसरा मैच एक्स आर्मी बनाम रघु टोली, चौथा भरनो बनाम अंतिपानी के बीच खेला गया. इसमें बांदगाड़ी, कुटमू और अंतिपानी ने अपने-अपने मैच जीतकर दूसरे चक्र में जगह बनायी. मौके पर आयोजन समिति के सुधीर टोप्पो, सुकरा मास्टर, बिरसू उरांव, मोहन मास्टर, महावीर उरांव, मनोज भगत, मनोज सोन तिर्की, कार्तिक कुजूर, शंकर भगत, कमलेश कांडी, सतीश, सौरभ, लल्लू, दिवाकर, उपेंद्र, रोशन, संतोष, मनवीर टोप्पो, बसंत तिर्की, विवेक, नीरज टोप्पो सहित आर्यंस फुटबॉल क्लब और नवयुवक सरना समिति के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

