कैरो. कैरो थाना में अंचल अधिकारी कुमारी शीला उरांव के लिखित आवेदन पर अवैध खनन से जुड़े छह टर्बो जे एच 01 बी डब्लू 0217, जे एच 01 बी आर2388, जे एच 01सी एफ 3485, जे एच 07 इ 9410, जे एच 07 डी 931 एवं जे एच 01 बीइ 5743 के मालिक व चालक पर कांड संख्या 19/25 धारा 303(¡¡), 317(¡¡), 132BNS,4/21 खान एवं खनिज (विकास एवं विनिगमन अधिनियम 1957)एवं लघु खनिज समनुदान नियमावली 2004 अन्यथासोधित के नियम 54 के तहत एफआईआर दर्ज कराया गया है. विदित हो कि अंचल अधिकारी कुमारी शीला उरांव ने कैरो अंचल क्षेत्र के ख़रता हनहट पुल के समीप कोयल नदी पर छह टर्बो को अवैध बालू उठाव करते पकड़ा गया था. परन्तु टर्बो चालक एवं टर्बो मालिक अंचल अधिकारी का बात नहीं मानते हुए टर्बो लेकर भाग निकले थे. जिसपर कार्रवाई करते हुए टर्बो के अज्ञात चालक व मालिक पर आफआईआर किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

