18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 अगस्त को कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की करेंगी झंडोत्तोलन

15 अगस्त को कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की करेंगी झंडोत्तोलन

लोहरदगा़ स्वतंत्रता दिवस के दिन होने वाले परेड का फाइनल रिहर्सल बुधवार को बीएस काॅलेज स्थित स्टेडियम मैदान में किया गया. इस अवसर पर उपायुक्त डॉ ताराचंद और पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने परेड का निरीक्षण किया़ परेड में जिला आरक्षी बल, महिला पुलिस बटालियन, एनसीसी की तीनों विंग, स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियां और एमबी डीएवी के विद्यार्थी शामिल हुए. परेड के पश्चात स्कूली बच्चों ने ड्रिल और कराटे का प्रदर्शन किया. ध्वजारोहण और माल्यार्पण कार्यक्रम : स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को सुबह 7.45 बजे उपायुक्त आवास में उपायुक्त, लोहरदगा द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा़ इसके बाद नगर परिषद क्षेत्र लोहरदगा में अवस्थित महापुरुषों की प्रतिमा पर उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण सुबह आठ बजे से 8-45 बजे तक किया जायेगा. समाहरणालय परिसर लोहरदगा में उपायुक्त सुबह 10.30 बजे ध्वजारोहण करेंगे़ पुलिस अधीक्षक, लोहरदगा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में सुबह 10.40 बजे और पुलिस लाइन में सुबह 11.20 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा़ उप विकास आयुक्त, लोहरदगा द्वारा पुराना डीआरडीए कार्यालय में सुबह 10.55 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा़ अनुमंडल कार्यालय लोहरदगा में सुबह 11.00 बजे अनुमंडल पदाधिकारी, लोहरदगा द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा. बीएस कॉलेज स्टेडियम में होगा मुख्य कार्यक्रम : बीएस कॉलेज स्टेडियम में होने वाले मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिल्पी नेहा तिर्की, माननीय मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखंड सरकार द्वारा ध्वजारोहण सुबह 9.05 बजे किया जायेगा़ इससे पूर्व मुख्य अतिथि का सैल्यूटिंग बेस पर आगमन सुबह 8.50 में होगा़ मुख्य अतिथि के संबोधन के पश्चात चयनित विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा ड्रिल डिस्प्ले और कराटे की कलाओं का प्रदर्शन किया जायेगा़ इसके उपरांत पारितोषिक, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान किया जायेगा. मुख्य समारोह के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel