23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चंद्रवंशी समाज की समस्याओं पर कार्रवाई होगी, पिछड़ा आयोग ने दिया आश्वासन

चंद्रवंशी समाज की समस्याओं पर कार्रवाई होगी, पिछड़ा आयोग ने दिया आश्वासन

लोहरदगा़ लोहरदगा में झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव से अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष किशोर कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मिला और ज्ञापन सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि सीएनटी एक जटिल और चंद्रवंशी समाज के लिए अभिशाप के समान होता जा रहा है. न बैंक कर्ज देती है और न जमीन का समुचित मूल्य मिलता है. ऐसे में चंद्रवंशी समाज लगातार पिछड़ता जा रहा है. झारखंड में लगभग 35 लाख की आबादी है. धनबाद, गढ़वा, पलामू, बिश्रामपुर, रांची, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, बेरमो आदि स्थानों में चंद्रवंशी समाज की संख्या अधिक है. लेकिन राजनीतिक शून्यता के कारण सामाजिक, आर्थिक और आरक्षण के साथ-साथ मुख्यधारा से कटते जा रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि पिछड़ा आयोग पहल कर समाज को मुख्यधारा में लाने का प्रयास करे. सीएनटी मुद्दे पर सभी को समान लाभ मिले, अन्यथा चंद्रवंशी समाज को सीएनटी से विमुख किया जाये. झारखंड के सात जिलों में पिछड़ों का आरक्षण शून्य है, उसे लागू कराया जाये. रांची में पिछड़ा छात्रावास का निर्माण कराया जाये ताकि मेधावी बच्चों को उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा मिले. जिनके पास जमीन नहीं है या खतियानी नहीं हैं, उन्हें जाति और आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में आ रही बाधा दूर की जाये. प्रतिनिधिमंडल में राजकुमार वर्मा, अरविंद वर्मा और रवि वर्मा शामिल थे. मौके पर झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि पहली बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा पिछड़ों को समानता का लाभ देने के लिए आयोग का गठन किया गया है. सभी पिछड़ों को सामाजिक न्याय दिलाया जायेगा. विशेषकर चंद्रवंशी समाज की समस्याओं पर ध्यान दिया जायेगा और ज्ञापन के सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर समाधान निकाला जायेगा. सीएनटी मुद्दे पर मुख्यमंत्री से वार्ता की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel