सेन्हा-लोहरदगा : सेन्हा थाना क्षेत्र के सुरसुरिया गांव के एक ही परिवार के तीन लोगों द्वारा कीटनाशक खाने से बीमार हो गये. देर शाम रविवार को उल्टी करने लगे तो गांव के लोग द्वारा इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेन्हा अस्पताल पहुंचाया गया.जहां प्राथमिक उपचार के बाद लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां पर इलाज के दौरान विनोद उरांव की 4 वर्षीय पुत्री अनन्या कुमारी की मौत हो गई.वही मां कांति उरांव और 6 वर्षीय बेटा का इलाज चल रहा है.मृतक के पिता विनोद उरांव रांची में मजदूरी का काम करता है.बताया जाता है कि घर में ही शरबत बना कर पी गये. पीने के कुछ देर बाद तीनों लोग उल्टी करने लगे जिसे देख ग्रामीणों ने इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया तो पता चला कि गलती से किनाशक पी गये थे.वही मृत बच्ची का शव को सेन्हा थाना पुलिस पुअनि मनीष कुमार महतो और एएसआई जमशेद खान द्वारा अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम कराया गया.थाना प्रभारी वारिश हुसैन ने कहा कि प्रथम दृष्टया कीटनाशक खाने से बच्ची की मौत होना प्रतीत हो रहा है.पोस्टमार्टम के पश्चात शव को मृतक के पिता को सौंप दिया गया है.वही मां और बेटा का इलाज फिलहाल सदर अस्पताल लोहरदगा में चल रहा है. मामले की जांच पुलिस द्वारा गहनता से किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है