10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेड क्रॉस सोसाइटी जरूरतमंदों के लिए ही बनी है : एसडीओ

लोहरदगा : विश्व रेड क्रॉस दिवस पर आयोजित विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों की साइकिल रैली को अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम, सिविल सर्जन पैट्रिक टेटे, चेयरमैन डॉ गणेश प्रसाद ने झंडा दिखा कर शुरू किया. इस रैली का आयोजन समाज में रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यों के प्रति जागरूकता फैलाना तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों […]

लोहरदगा : विश्व रेड क्रॉस दिवस पर आयोजित विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों की साइकिल रैली को अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम, सिविल सर्जन पैट्रिक टेटे, चेयरमैन डॉ गणेश प्रसाद ने झंडा दिखा कर शुरू किया. इस रैली का आयोजन समाज में रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यों के प्रति जागरूकता फैलाना तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों तक संदेश पहुंचाना है.
रैली महिला कॉलेज से निकल कर बरवाटोली, मिशन चौक, महाबीर चौक, गुदरी बाजार, पावरगंज चौक, न्यू रोड होते हुए पुनः कॉलेज पहुंची. रैली में बच्चियां संदेशपरक स्लोगन लगाये हुईं थीं. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम ने रेड क्रॉस सोसाइटी के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पीड़ितों एवं जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करने के लिए ही रेड क्रॉस सोसाइटी का गठन हुआ है. छात्र छात्राओं को सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए तैयार रहने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि जरूरतमंदो की मदद करने से मन को असीम शांति मिलती है. उन्होंने रैली में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को इस पुनीत कार्य में भागीदारी से खुश हो कर सभी को बाहुबली-2 फिल्म दिखाने का वादा किया.
मौके पर सिविल सर्जन पी टेटे ने कहा कि दुर्घटना होने पर तथा इलाज के दौरान खून की आवश्यकता होती है. ईश्वर ने हमें यह उपहार दिया है कि हम दूसरों को खून देकर उसकी जान बचा सकते हैं. अतः सभी स्वस्थ व्यक्ति को रक्त दान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सोसाइटी लोहरदगा जिले में अच्छा कार्य कर रही है और मेरा हमेशा सहयोग रहेगा. चेयरमेन डा गणेश प्रसाद ने रेड क्रॉस सोसाइटी के गठन तथा इसके कार्यों के बारे में बताया कि किस प्रकार यह जरूरत के समय मदद के लिए तैयार रहता है.
उन्होंने विशेष रूप से इस कार्यक्रम के प्रायोजक रीतेश कुमार को बधाई दी. इस अवसर पर सचिव अरुण राम ने बताया कि नयी कमेटी का यह पहला कार्यक्रम है. हमारा उद्देश्य है कि पेट्रोन एवं वाइस पेट्रोन के अनुभवों का लाभ लेकर सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में एक उदाहरण प्रस्तुत करें ताकि रेड क्रॉस की सार्थकता को पूरा कर सके. मौके पर कार्यक्रम प्रभारी राहुल कुमार, स्नेह कुमार, आलोक कुमार, वाइस पेट्रान अनिल कुमार अग्रवाल, रितेश कुमार, प्रशांत खत्री, संजय कुमार बर्मन, प्रवीण कुमार, अजय प्रसाद, देशराज गोयल, बी के बालाजिंप्पा, सुधीर अग्रवाल, ओम प्रकाश कसेरा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel