लोहरदगा : टेट अभ्यर्थियों की बैठक नदिया हिन्दू उच्च विद्यालय परिसर में हुई. बैठक में उपस्थित जेवीएम के जिलाध्यक्ष मो. शनाउल्लाह, सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात भगत, आरटीआइ कार्यकर्ता मोजिबुल्लाह ने सामूहिक रूप से झारखंड प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 को अव्यावहारिक, अवैज्ञानिक एवं गलत बताया.
उन्होंने कहा कि नियुक्ति का आधार मेधा अंक न होकर टेट का प्राप्तांक या अलग से नियुक्ति परीक्षा होनी चाहिए. बैठक में स्थानीयता नियुक्ति नियमावली 2012 की विसंगतियों के विरोध में प्रखंडवार बैठक कर विरोध करने का निर्णय लिया गया.
इस क्रम में भंडरा प्रखंड में 27 मई को धरना कार्यक्रम आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में नियुक्ति नियमावली 2012 के विसंगतियों को दूर करने के लिए उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. मौके पर रिंकू कुमार, रंजीत, अनिल, प्रकाश, हमीद, पवन, शौकत, पवन, सुनील, साबीर, ताजदार, रविंद्र, शशि भूषण, ताज आदि मौजूद थे.