स्कूली बच्चियों ने नाटक का मंचन किया
शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया गया
लोहरदगा : इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सेन्हा में महिला दिवस के अवसर पर हेमोग्लोबिन एवं स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. शिविर का शुभारंभ उपायुक्त विनोद कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना हमारा जीवन अधूरा है. उन्होंने बच्चियों से कहा कि जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करें.
उन्होंने इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यों की सराहना की. इस अवसर पर उपायुक्त ने बाउंड्री वाॅल एवं स्नानागार की कमी को दूर करने का आश्वासन दिया. डीइओ ने बताया कि अपने स्वाभिमान को ऊंचा रखें.
डीएसइ रेणुका तिग्गा ने कहा कि महिला दिवस मनाने के पीछे का उद्देश्य आत्मसम्मान को जगाना है. विद्यालय द्वारा अध्ययन अध्यापन की सारी सुविधाएं दी जा रही है. हमें लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना होगा और मंजिल पाना होगा. चेयरमैन डॉ गणेश प्रसाद ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी हमेशा सामाजिक दायित्व का निर्वहन करता आ रहा है. आने वाले दिनों में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी कैंप का आयोजन किया जायेगा. सचिव अरुण राम ने सोसाइटी की गतिविधि के बारे में बताया. कार्यक्रम में विद्यालय की बच्चियों ने स्वछता पर आधारित नाटक बेटी दो उस घर में शौचालय हो जिस घर में का मंचन किया.
उपायुक्त ने नाटक दल के सभी सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करने को कहा. शिविर में 118 लोगों के हेमोग्लोबिन की जांच की गयी. जांच में छह लोगों को एनीमिक पाया गया, उन्हें दवा दी गयी. 109 लोगों को टेटनस से बचाव के लिए इंजेक्शन लगाया गया.
स्वाथ्य जांच शिविर में डाॅ संजय प्रसाद, लैब टेक्निशियन शुभेंदु डे, मंसूर आलम तथा सीएचसी सेन्हा की प्रतिभा बाड़ा, सीमा कुमारी, सीमा रोशनी टोप्पो तथा शीतल झरना एक्का आदि ने सहयोग किया. इस अवसर पर डीइओ उर्मिला कुमारी, डीएसइ रेणुका तिग्गा, चेयरमैन डॉ गणेश प्रसाद, राहुल कुमार, स्नेह कुमार, प्रवीण कुमार, आलोक कुमार, जगतपाल केशरी, ओम प्रकाश कसेरा, शमीमा खातून, कुंती साहू, बालकिशोर नाथ शाहदेव, सुनीला लकड़ा, वार्डन सुमिता साहू, रंजू साहू, प्रेमदानी कुजूर, कविता कुमारी, सीतापति तिर्की, ईश्वरी प्रसाद, उर्मिला एक्का, सारिका साहू, अंजू कुमारी, रिंकी कुमारी, सुचिता कुजूर, सिंधु मिंज, आरती केरकेट्टा व पुष्पा लड़का सहित अन्य मौजूद थे.
