Advertisement
मार्च से यात्री ट्रेन का परिचालन
कुड़ू : लोहरदगा-टोरी रेलवे लाइन का बुधवार को रेलवे के चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव अफसर वेद पाल ने जायजा लिया. ट्राॅली से रेलवे के अधिकारियों के साथ सीइओ ने बड़की चांपी स्टेशन से लेकर निवनिर्मित लोहरदगा-टोरी रेलवे लाइन में टोरी स्टेशन तक निरीक्षण किया. सीइओ वेद पाल ने बड़की चांपी स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद बताया […]
कुड़ू : लोहरदगा-टोरी रेलवे लाइन का बुधवार को रेलवे के चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव अफसर वेद पाल ने जायजा लिया. ट्राॅली से रेलवे के अधिकारियों के साथ सीइओ ने बड़की चांपी स्टेशन से लेकर निवनिर्मित लोहरदगा-टोरी रेलवे लाइन में टोरी स्टेशन तक निरीक्षण किया. सीइओ वेद पाल ने बड़की चांपी स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद बताया कि लोहरदगा-टोरी रेलवे लाइन का काम पूरा हो गया है. फरवरी में रांची से लोहरदगा होते हुए बड़की चांपी से टोरी तक मालगाड़ी का परिचालन शुरू हो जायेगा. एक माह बाद मार्च से रांची से लोहरदगा के बाद बड़की चांपी होते हुए टोरी एवं दिल्ली समेत कई स्थानों के लिए यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा.
इससे लोहरदगा समेत गुमला एवं सिमडेगा जिले के ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी. लोहरदगा से टोरी तक सुरक्षा की कमान रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी के हाथों में होगी. बड़की चांपी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. सीइओ वेद पाल ने बड़की चांपी स्टेशन से लेकर रेलवे पुलिया 25 नंबर, 27 नंबर एवं झारखंड की सबसे बड़ी रेलवे पुलिया 33 नंबर से लेकर टोरी स्टेशन तक निरीक्षण किया.
मौके पर मुख्य अभियंता रेलवे डीसी चौधरी, डिप्टी चीफ इंजीनियर आर शाश्वत, दूरसंचार के चीफ इंजीनियर अजय कुमार, आरएन यादव, अरुण सिंह, एस पटनायक, बीके चौधरी, जीआर सिंह, दिगंबर लाल, जगेश्वर यादव, पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, कुड़ू थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू समेत रेलवे के संवेदक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement