14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास कार्यों में लापरवाही बरदाश्त नहीं

उपायुक्त ने किस्को में विकास योजनाओं की समीक्षा की, कहा किस्को-लोहरदगा : प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत संसाधन केंद्र में उपायुक्त विनोद कुमार ने प्रखंड कर्मियों और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की़ इसमें प्रखंड में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की क्रमवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. पहली बार किस्को प्रखंड पहुंचे उपायुक्त को किस्को प्रखंड […]

उपायुक्त ने किस्को में विकास योजनाओं की समीक्षा की, कहा
किस्को-लोहरदगा : प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत संसाधन केंद्र में उपायुक्त विनोद कुमार ने प्रखंड कर्मियों और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की़ इसमें प्रखंड में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की क्रमवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
पहली बार किस्को प्रखंड पहुंचे उपायुक्त को किस्को प्रखंड मुखिया संघ के प्रतिनिधियों ने बुके देकर स्वागत किया. उपायुक्त ने कहा कि जिले का विकास मेरी प्राथमिकता में है. विकास कार्यों में किसी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि कार्य में शिथिलता बरतने वालों पर सीधी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बीते वर्ष 22 दिसंबर से अनाधिकृत रूप से गायब रहने,कार्य में शिथिलता और योजनाओं में लापरवाही बरतने पर बेटहट पंचायत के जनसेवक सह पंचायत सचिव नवप्रभात कुजूर को सस्पेंड करने का आदेश दिया. वहीं मनरेगा योजना के तहत सभी पंचायत में डोभा निर्माण के कार्य में तेजी लाने का भी निर्देश दिया.
डोभा निर्माण कार्य मे परहेपाट पंचायत एवं नवाडीह पंचायत में कम मजदूर लगाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए परहेपाट पंचायत सचिव लाल धनंजय नाथ शाहदेव एवं नवाडीह पंचायत सचिव अजय वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
दोनों पंचायत सचिव को एक सप्ताह में स्पष्टीकरण का जवाब तलब किया है. उपायुक्त ने कहा कि प्रखंड के अधिकारी व कर्मी प्रखंड मुख्यालय में ही रह कर विकास कार्य करें.
उन्होंने कहा कि मनरेगा योजनाओं में तेजी लायें. ज्यादा से ज्यादा योजनाओं को धरातल पर उतारें ताकि लोगों को रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि शौचालय निर्मांण कार्य में तेजी लाकर प्रखंड को ओडीएफ करें. उपायुक्त ने उपस्थित पंचायत के सभी मुखिया को कहा कि प्रखंड के विकास में आप लोगों की सहभागिता जरुरी है. कहा कि किस्को प्रखंड सहित पूरा जिला बाहरी शौच से मुक्त होगा. जिले में जब तक स्वच्छता नहीं अपनाया जायेगा लोग स्वस्थ्य नहीं रहेंगे. उन्होंने मनरेगा,बाल विकास, शिक्षा, इंदिरा आवास, डोभा निर्माण, आपूर्ति सहित संचालित सभी विकास योजनाओं की जांच कर दिशा-निर्देश दिया.
मौके पर डीडीसी दानियाल कंडुलना,आइटीडीए निदेशक रवींद्र कुमार,पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम, बीडीओ सुरेंद्र उरांव,सीओ विशालदीप खलखो, पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम, महेश चौहान, सचिन, सुमन राज खलखो, राकेश, मुखिया चांदमनी उरांव, सुमित्रा लकड़ा, सुखमनी लकड़ा, मंगरी असुर, मनिता नगेसिया, एतराम भगत सहित पंचायत के सभी मुखिया एवं प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें