10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर पर्षद कर्मी भूख हड़ताल पर रहे

लोहरदगा : झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के तत्वावधान में लोहरदगा नगर पर्षद कर्मियों ने समाहरणालय के समक्ष भूख हड़ताल की. प्रदेश उप महामंत्री अयुब अली ने बताया कि राज्य सरकार दलित आदिवासी कर्मियों के साथ खिलवाड़ कर रही है. जिससे कर्मियों में काफी रोष है. यदि सरकार पूर्व में हुए समझौते को लागू नहीं […]

लोहरदगा : झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के तत्वावधान में लोहरदगा नगर पर्षद कर्मियों ने समाहरणालय के समक्ष भूख हड़ताल की. प्रदेश उप महामंत्री अयुब अली ने बताया कि राज्य सरकार दलित आदिवासी कर्मियों के साथ खिलवाड़ कर रही है. जिससे कर्मियों में काफी रोष है. यदि सरकार पूर्व में हुए समझौते को लागू नहीं करती है तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा.

मौके पर कहा गया कि 17 फरवरी को मशाल जुलूस निकाला जायेगा. 18 से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जायेगा. 20 फरवरी से राज्य के तमाम हड़ताली कर्मी राजधानी पहुंच कर नगर विकास विभाग के मंत्री के आवास पर धरना पर बैठ जायेंगे. मौके पर विनोद कुमार, अजय कुमार सिंह, सुदामा महतो, अयुब अली, संजय प्रसाद, राकेश कुमार सिंह, रुशतम अंसारी, अशोक कुशवाहा, किरण उरांव, मंजू देवी, भारती देवी, सुरेंद्र उरांव, सुरेंद्र भगत, दुखु करुवा, बैजनाथ क रुवा, फुटना देवी, किस्टो गोपाल पटनायक, फुलदेव, नालू, शहबाज, साकिब मौजूद थे.

कर्मियों की मांग : नगर पर्षद कर्मियों की मांग है कि झारखंड सरकार मंत्रिपरिषद के निर्णय 1591 दिनांक 16.5.2011 के स्वीकृति के आलोक में वर्षो से कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मी को एकमुश्त नियमित किया जाये. स्थापना मद वेतन भत्ता ग्रेच्युटी आदि समेत व्यय की पूर्ण राशि सरकार अपने कोष से वहन करे.

तमाम निकायों के स्वीकृत पदों को विलोपित संबंधी आदेश वापस लेकर तमाम अनुकंपा की नियुक्ति लंबित मामले निष्पादित किया जाये. सभी पदों को पूर्ण जीवित किया जाये. गोड्डा समेत स्थानांतरित कमिर्यों का स्थानांतरण आदेश रद्द करते हुए निकायों में स्थानांतरण आदेश पर पूर्ण रोक लगायी जाये.

लोहरदगा. चार सूत्री मांग को लेकर झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर आंदोलन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया. यह जानकारी अयुब अंसारी ने दी. बताया कि 12 एवं 13 फरवरी को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष जिला स्तरीय भूख हड़ताल, 17 फरवरी को निकाय स्तर पर मशाल जुलूस, 18 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल, 20 फरवरी से राज्य के तमाम हड़ताली रांची पहुंच कर नगर विकास विभाग का घेराव करेंगे. महासंघ चार सूत्री मांगों के समर्थन में आंदोलनात्मक कार्यक्रम बनाया गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel