19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना मालिक-मुख्तार का विभाग

न डीइओ हैं, न डीएसइ, तीन प्रखंड में बीइइओ भी नहीं गोपी/विनोद – लोहरदगा : जिले में शिक्षा विभाग बिना मालिक- मुख्तार के चल रहा है. यहां न तो जिला शिक्षा पदाधिकारी पदस्थापित हैं, न जिला शिक्षा अधीक्षक हैं. न अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी हैं. न ही तीन प्रखंडों में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हैं. क्षेत्र […]

न डीइओ हैं, न डीएसइ, तीन प्रखंड में बीइइओ भी नहीं

गोपी/विनोद –

लोहरदगा : जिले में शिक्षा विभाग बिना मालिक- मुख्तार के चल रहा है. यहां न तो जिला शिक्षा पदाधिकारी पदस्थापित हैं, न जिला शिक्षा अधीक्षक हैं. न अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी हैं.

न ही तीन प्रखंडों में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हैं. क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी भी पदस्थापित नहीं हैं. बदहाल स्थिति में पहुंच चुका है शिक्षा विभाग. शिक्षा विभाग में समस्याओं का अंबार लगा है.

यहां शिक्षा विभाग के अधिकतर मामले काफी उलझे हुए हैं. वर्तमान समय में जिला प्रशासन द्वारा भूमि सुधार उपसमाहर्ता रविशंकर विद्यार्थी को जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं

जिला शिक्षा अधीक्षक का प्रभार दिया गया है.

तमाम योजनाएं ठप

जिले में शिक्षा विभाग के अधिकारी विहीन हो जाने से शिक्षा से संबंधित तमाम योजनाएं ठप पड़ गयी हैं. मध्याह्न् भोजन योजना, अतिरिक्त कमरों का निर्माण, शिक्षकों की वेतन निकासी, शिक्षकों की प्रोन्नति, स्पेशल आडिट सहित अन्य कार्य नहीं हो पा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें