10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 लाख लेवी देने व लेनेवाले तीन गिरफ्तार

लोहरदगा : लोहरदगा पुलिस ने माओवादी नकुल यादव को लेवी देने जा रहे पाखर बाॅक्साइट माइंस की रेजिंग और ट्रांसपोटिंग करनेवाली बालाजी कंपनी के सुपरवाइजर राजकुमार सिंह, बीकेबी कंपनी के मो सलीम अख्तर उर्फ बबलू खान और लेवी वसूलने आये नकुल यादव के फुफेरे भाई रोहित यादव को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लेवी […]

लोहरदगा : लोहरदगा पुलिस ने माओवादी नकुल यादव को लेवी देने जा रहे पाखर बाॅक्साइट माइंस की रेजिंग और ट्रांसपोटिंग करनेवाली बालाजी कंपनी के सुपरवाइजर राजकुमार सिंह, बीकेबी कंपनी के मो सलीम अख्तर उर्फ बबलू खान और लेवी वसूलने आये नकुल यादव के फुफेरे भाई रोहित यादव को गिरफ्तार किया है.

इनके पास से लेवी के 25 लाख 15 हजार रुपये के अलावा एक अल्टो कार, लगभग 28 एकड़ जमीन से संबंधित कागजात, पांच बैंकों के पासबुक, चेकबुक और एटीएम कार्ड बरामद किया है. सभी बैंक खातों में बैलेंस 61 लाख 40 हजार 675 रुपये पाया गया है. एसपी कार्तिक एस ने बताया कि नकुल यादव के पास 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. उस पर 15 लाख रुपये का इनाम है.

कार में बैठा था रोहित यादव : लोहरदगा के एसपी कार्तिक एस ने बताया : सूचना मिली थी कि माओवादी संगठन की रिजनल कमेटी के कमांडर नकुल यादव उर्फ जवाहर यादव अपने खास आदमी रोहित यादव को पाखर माइंस में रेजिंग और ट्रांसपोर्टिंग का काम करनेवाली कंपनी से लेवी के पैसे लेने भेजनेवाला है.

सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अभियान विवेक कुमार के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने अजय उद्यान के निकट बालाजी कंपनी के सुपरवाइजर राजकुमार सिंह द्वारा अल्टो कार (जेएच-02एई-8973) में बैठे व्यक्ति को प्लास्टिक का थैले में कुछ सामान देते देखा. संदेह पर उन्हें पकड़ लिया गया. जांच करने पर थैले से आठ लाख 15 हजार रुपये मिले. पूछताछ के दौरान पता चला कि कार में बैठा व्यक्ति रोहित यादव है. यह भी पता चला कि उसी माइंस में रेजिंग और ट्रांसपोर्टिंग करनेवाली दूसरी कंपनी बीकेबी का बबलू खान भी लेवी के रुपये लेकर आनेवाला है.

17 लाख लेकर आया था बबलू खान

इसके बाद टीम के दो सदस्य रोहित यादव के साथ कार में ही छिप कर बैठ गये. कुछ ही देर में बबलू खान काला रंग का बैग लेकर आया और कार में बैठ गया. उसने बैग रोहित यादव को सौंप दिया. इसी बीच उसकी नजर पीछे की सीट में बैठे पुलिसकर्मियों पर पड़ी तो वह कार से उतर कर भागने की कोशिश करने लगा. पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

जांच करने पर बैग से 17 लाख रुपये मिले. रोहित यादव की कार से काले रंग का एक बैग भी मिला, जिसमें नकुल यादव की पत्नी लावतिया देवी, रोहित यादव और अन्य परिजनों के नाम से जमीन खरीदने संबंधी कागजात, कई बैंकों के पासबुक, एटीएम कार्ड, कई लोडर से संबंधित दस्तावेज के अलावा लेवी वसूली से संबंधित कागजात बरामद किया गया है. घटना को लेकर लोहरदगा थाने में मामला दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि बरामद बैंक खातों के संचालन पर रोक लगा दी गयी है. इन सभी बैंक खातों में लगभग 61 लाख रुपये जमा हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें