10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरक्षरों को साक्षर करना पुण्य का काम

लोहरदगा : नवा बिहान जिला साक्षरता समिति के तत्वावधान में साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत साक्षरता समिति के सभागार में गुरुवार को एमटी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इसका उदघाटन डीडीसी दानियल कंडुलना ने किया. उन्होंने कहा कि निरक्षरों को साक्षर करना पुण्य का काम है. इसमें आप सभी की भागीदारी आवश्यक है. समाज के […]

लोहरदगा : नवा बिहान जिला साक्षरता समिति के तत्वावधान में साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत साक्षरता समिति के सभागार में गुरुवार को एमटी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इसका उदघाटन डीडीसी दानियल कंडुलना ने किया. उन्होंने कहा कि निरक्षरों को साक्षर करना पुण्य का काम है.

इसमें आप सभी की भागीदारी आवश्यक है. समाज के अंतिम व्यक्ति तक साक्षरता का अलख जगाने का दायित्व साक्षरता कर्मियों के कंधे पर है. जिला साक्षरता समिति द्वारा लोहरदगा जिला को पूर्ण साक्षर बनाने का जो प्रयास किया जा रहा है, इसमें तमाम लोगों की भागीदारी आवश्यक है.

राज्य संसाधन केंद्र महिला समाख्या पलामू के निदेशक अतीक जैदी ने कहा कि जिला को पूर्ण साक्षर बनाना है. इस दिशा में जो प्रयास साक्षरता समिति द्वारा किया जा रहा है, वह सराहनीय है.

साक्षरता समिति के सचिव ने कहा कि सभी प्रशिक्षणार्थी अच्छे ढंग से प्रशिक्षण लें और अपनी पंचायत में जाकर स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दें. राज्य संसाधान केंद्र महिला समाख्या पलामू के राज्य समन्वयक निलेश जैन ने साक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत लोक शिक्षा केंद्र, प्रेरकों के उत्तरदायित्व, कक्षा संचालन एवं वातावरण निर्माण तथा पठन-पाठन के बारे में उपस्थित एमटी से अपने अनुभवों को साझा किया.

प्रशिक्षण में जिला साक्षरता समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजेंद्र उरांव, जिला कार्यक्रम समन्वयक अनुज कुमार उरांव, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक समीद अंसारी, मुकेश साहू, सूरज उरांव, शिवराम भगत, जीतराम उरांव, एमटी रूणा लैला, सुरैया खातून, रेखा देवी, मतिमा देवी, शांति देवी, देवमनी उरांव, प्रभा लकड़ा, नेहा कुमारी, तारणी टोप्पो, शमसुल अंसारी, अशोक राम, गजेंद्र यादव, महताब आलम, रघुनाथ यादव, मेराज अंसारी, महावीर उरांव, चंद्रनाथ भगत, चंद्रकिशोर यादव, फकरुद्दीन अंसारी, बबीता मिंज, सरस्वती उरांव, मंगरा उरांव, गीता उरांव, बालमुनी कुमारी, कमला, सुचिता भेंगरा, सरिता एक्का, फरहत जबी, सुनील टोपनो, अरशद अंसारी, कैश आलम, मोबेद अंसारी, मो सरवर, अविनाश मिंज, अजय साहू, नरेश राम, किसना उरांव, कमलेश्वर उरांव, सुलेंद्र उरांव, सुखराम उरांव, गीता, कबीर अंसारी व सुदामा साहू सहित अन्य साक्षरता कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें