Advertisement
जिदो व लोहरदगा की टीम को प्रतियोगिता का खिताब
कुड़ू (लोहरदगा) : जंगबाज यूथ अकादमी की ओर से आयोजित चार दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले खेले गये. फाइनल मैच के मुख्य अतिथि जिमा मुखिया अर्जुन टोप्पो ने कहा कि खेल आपसी भाईचारगी एवं प्रेम को बढ़ाता है. इससे पूर्व उन्होंने फाइनल मैच का शुभारंभ किया गया. बालक वर्ग का फाइनल मैच स्टार क्लब […]
कुड़ू (लोहरदगा) : जंगबाज यूथ अकादमी की ओर से आयोजित चार दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले खेले गये. फाइनल मैच के मुख्य अतिथि जिमा मुखिया अर्जुन टोप्पो ने कहा कि खेल आपसी भाईचारगी एवं प्रेम को बढ़ाता है.
इससे पूर्व उन्होंने फाइनल मैच का शुभारंभ किया गया. बालक वर्ग का फाइनल मैच स्टार क्लब जिदो एवं आर्यन लोहरदगा के बीच खेला गया. निर्धारित समय तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पायी. पेनाल्टी शूट आउट में जिदो की टीम ने लोहरदगा को हराया. तीसरे स्थान पर सडाबे एवं चौथे स्थान पर मेरले की टीम रही. बालिका वर्ग में एवरग्रीन लोहरदगा की टीम विजेता रही.
उप विजेता अखिलेश्वर धाम भंडरा नावाटोली की टीम रही. बालिका वर्ग में मैन आॅफ द सीरीज सुनैना होरो एवं मैन आॅफ द मैच सुनीता तिर्की रही. बालक वर्ग में मैन ऑफ द सीरीज कृष्णा कुजूर रहे. मैच को सफल बनाने मे सत्येंद्र कुमार गुप्ता, खुर्शीद खान, कनवर लाल खान, गुडविन तिग्गा, जूलियस लकड़ा, सानू भगत, सचिन, सालमोन, करमा भगत, कुलदीप लकड़ा, मनोज उरांव, चिट्टू, सोहन, पुकली, अजय, बाबूलाल, विश्वास, रूपा, चंद्रमनी की भूमिका सराहनीय रही. मैच रेफरी की भूमिका पनने राम सहित अन्य ने निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement