किस्को (लोहरदगा). किस्को थाना क्षेत्र की पाखर पंचायत अंतर्गत मडुवा पाट निवासी मोहन नगेशिया को जिंदा जला कर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है. वह बोदा नगेशिया का पुत्र था. इस संबंध में थाना प्रभारी रवीन्द्रनाथ सिंह ने कहा कि ग्रामीणों ने घटना की सूचना दी है. मोहन को जला कर मारा गया है, या उसने आत्महत्या की है, इसकी जांच की जा रही है.
सामान खरीद घर लौट रहा था : मोहन शनिवार को किस्को साप्ताहिक बाजार से दीपावली का सामान खरीद कर गांव मडुआ पाट जा रहा था. बताया जाता है कि डहर बाटी के समीप किसी ने केरोसिन डाल कर उसे जिंदा जला दिया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी. रविवार सुबह परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव के अवशेष को ले जाकर दफना दिया.
पुत्र की मौत हो चुकी है : छह अक्तूबर को ही बॉक्साइट लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें मोहन के पुत्र संजीत की मौत हो गयी थी.