10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रेष्ठ भारत बनाना चाहते थे पटेल

आयोजन. रन फॉर यूनिटी में उमड़ी लोगों की भीड़, डीसी ने कहा लोहरदगा : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर लोहरदगा में रन फॉर यूनिटी आयोजन किया गया. इस मौके पर जिले के प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी सहित अन्य लोगों ने सुभाष चौक से ललित नारायण स्टेडियम तक रन फॉर यूनिटी […]

आयोजन. रन फॉर यूनिटी में उमड़ी लोगों की भीड़, डीसी ने कहा
लोहरदगा : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर लोहरदगा में रन फॉर यूनिटी आयोजन किया गया. इस मौके पर जिले के प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी सहित अन्य लोगों ने सुभाष चौक से ललित नारायण स्टेडियम तक रन फॉर यूनिटी में भाग लेकर लौह पुरुष को श्रद्धासुमन अर्पित किया. उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल श्रेष्ठ भारत की सोच रखने वाले व्यक्ति थे.
सरदार पटेल ने ही अलग-अलग रियासतों में बंटे देश को एकसूत्र में बांधने का काम किया था. यदि हमारे देश में लौह पुरुष गृहमंत्री नहीं होते, तो हमारा देश कई टुकड़ों में बंटा रहता. लगभग 526 रियासतों को देश में मिलाने का साहसिक कार्य सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया है. हिंदी को देश का राजकीय भाषा बनाने का सूत्रधार और देश की एकता और अखंडता बनाने का प्रणेता उन्हें माना जाता है.
गोवा राज्य की पुर्तगालों से आजादी दिलाने में भी इनका महत्वपूर्ण स्थान है, तभी तो आज हम एकसूत्र में बंधे हुए हैं. आज देश के किसी भी कोने से कोई भी आ जाकर अपनी सेवा देता है. आज एसपी साहब तमिलनाडु से, मैं उत्तरप्रदेश से, तो कोई दूसरे प्रदेश से झारखंड में सेवा दे रहे हैं.
उसी प्रकार झारखंड के पदाधिकारी दूसरे प्रदेशों में अपनी सेवा देकर एकता की माला गूंथ रहे हैं. यही हमारा असली लोकतंत्र है. इस महान विभूति को नमन करते हुए देश की सेवा सच्चे मन से करने की आवश्यकता है. मौके पर एसपी कार्तिक एस ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल अदम्य साहस और दूरदर्शिता वाले व्यक्ति थे. इनके कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है. इस मौके पर डीडीसी दानियल कंडुलना ने सभी को शपथ दिलायी. धन्यवाद ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम ने किया. स्वागत भाषण जिला शिक्षा पदाधिकारी उर्मिला कुमारी ने दिया.
मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सुनैना देवी, डीएसपी आशीष कुमार महली, एसडीपीओ अरविंद वर्मा, थाना प्रभारी जेपीएन चौधरी, डॉ गणेश प्रसाद, डीटीओ राजीव कुमार, सीओ अनुराग तिवारी, बीएड की सिस्टर वंदना, उर्सुलाइन की सिस्टर पुष्पा, सीआरपीएफ के अनामी शरण, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर, सार्जेंट मेजर बीएन चौधरी, 20 सूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, भाजपा नेता ओम प्रकाश सिंह, राजमोहन प्रियदर्शी, श्रीचंद प्रजापति, राजकुमार वर्मा, वार्ड कमीश्नर राजीव रंजन, अधिवक्ता देवाशीष कार, अशोक कुमार, ओम प्रकाश लक्की, सफदर आलम, भारत स्काउट गाइड के जिला सचिव किशोर कुमार वर्मा, अरुण राम, बीइओ कामेश्वर सिंह, बीएस कॉलेज के प्राचार्य लोहरा उरांव, संजय पांडेय, भाजपा नेता राजकिशोर महतो, राजेश महतो, संजय महतो, अमरेश भारती, कांग्रेस नेता अलोक कुमार साहू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
भंडरा-लोहरदगा. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल नहीं होते, तो आज हिंदुस्तान कई टुकड़ों में बंटा होता. अखंडता एवं भाषा के क्षेत्र में पटेल ने जो काम किया, वह अविस्मरणीय है.
लोकतंत्र की रक्षा में पटेल का अमूल्य योगदान है. आजादी के बाद हैदराबाद व गोवा सहित कई अन्य राज्य अलगाव के राह पर चल चुके थे. ऐसी स्थिति में हमारे पहले गृह मंत्री ने अपने कुशल राजनीति से देश को टूटने से बचा लिया. हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा घोषित कर भारत की एकता को अछुन्न रखने वाले नेता को आज हम रन फॉर यूनिटी पर याद कर रहे हैं.
ये बातें बीडीओ गौतम कुमार भगत ने भंडरा में रन फॉर यूनिटी के आयोजन से पूर्व लोगों को संबोधित करते हुए कही. भंडरा में रन फॉर यूनिटी का आयोजन प्रखंड कार्यालय से किया गया. लोगों ने बरवा टोली तक दौड़ लगा कर एकताबद्ध रहने का संदेश दिया. मौके पर थाना प्रभारी जयप्रकाश, बीइओ सुरेंद्र सिंह, जयराम चौधरी, सिकंदर हेमरोम, श्रीराम, उदय महतो, प्रमेश सिंह, रथिंद्र गुप्ता व मुकेश गुप्ता सहित मवि भैसमुंदो के विद्यार्थी व शिक्षक शिक्षिकाएं व सरकारी कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें