Advertisement
वृद्धों की सेवा पुण्य का काम : चंद्रपति
कैरो-लोहरदगा : पंचायत भवन कैरो में एलजीएसएस के तत्वावधान में वृद्धजन स्वयं सहायता समूह व हेल्पेज इंडिया के सहयोग से पांच गांव में 50 वृद्ध स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया. साथ ही बैंक खाता ऋण के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में जिला मॉनिटरिंग एवं एमआइएस ऑफिसर नीरज कुमार ने कहा […]
कैरो-लोहरदगा : पंचायत भवन कैरो में एलजीएसएस के तत्वावधान में वृद्धजन स्वयं सहायता समूह व हेल्पेज इंडिया के सहयोग से पांच गांव में 50 वृद्ध स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया. साथ ही बैंक खाता ऋण के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया.
कार्यशाला में जिला मॉनिटरिंग एवं एमआइएस ऑफिसर नीरज कुमार ने कहा कि अगर आपके पास कार्य करने के लिए पैसा नहीं है, तो बैंक आपका सहयोग करेगा एवं मार्गदर्शन भी करेगा. बैंक ऑफ इंडिया शाखा प्रबंधक मनीष मिंज ने वृद्धजनों के कार्य को सराहनीय बताते हुए उन्हें सहयोग का आश्वासन दिया. एलजीएसएस के सचिव चंद्रपति यादव ने कार्यशाला के उद्देश्य के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि वृद्धों की सेवा से बढ़ कर पुण्य का कोई काम नहीं है.
दुनिया में अपने लिये तो सभी जीते हैं, लेकिन कभी दूसरों के लिए जीकर देखें , उसका आनंद ही कुछ और है. मौके पर मुकेश साहू,दीपक साहू, असारी उरांव, कौशल्या देवी, पुनिया उरांव, बिरसी टाना भगत, साहेबराम भगत व लखन साहू सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement