कुड़ू (लोहरदगा) : लोहरदगा पुलिस मोटरसाइकिल चोरों को पकड़ने में विफल साबित हो रही है. कुड़ू थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों के भीतर घटित घटनाओं में शामिल लोगों को पुलिस अब तक पकड़ पाने में विफल रही है. नतीजा मोटरसाइकिल मालिक, चार पहिया वाहन मालिक व व्यवसायी दशहत में हैं.
कुड़ू थाना से करीब चार किमी दूर नेशनल हाइवे 75 पर बोलेरो में सवार चार अपराधियों ने सतबरवा के बकरी व्यवसायी समेत तीन व्यवसायियों से आठ लाख रुपये लूट लिये थे. घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.
शहरी क्षेत्र स्थित एक मकान में बम विस्फोट की घटना हुए एक वर्ष गुजरने वाले हैं, लेकिन आज तक पुलिस यह पता नहीं लगा पायी कि बम विसफोट मे कौन अपराधी शामिल था. कुड़ू थाना क्षेत्र से सात माह में 16 मोटरसाइकिल चोरी हो गयी, लेकिन इसका भी अभी तक खुलासा नहीं हो पाया गया कि चोरी गयी मोटरसाइकिल कहां है.