27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैरतअंगेज खेल दिखाये

त्योहार. जिले मेंभाईचारगी के माहौल में मना मुहर्रम लोहरदगा : लोहरदगा में मुहर्रम भाईचारगी के माहौल में मनाया गया. विभिन्न अखाड़ों में अस्त्र-शस्त्र चालन एवं बाजा का प्रदर्शन हुआ. कई स्थानों पर आकर्षक ताजिया का निर्माण किया गया था. फातिया पढ़ी गयी. इस वर्ष लोहरदगा शहर में मुहर्रम के मौके पर जुलूस न निकाल कर […]

त्योहार. जिले मेंभाईचारगी के माहौल में मना मुहर्रम
लोहरदगा : लोहरदगा में मुहर्रम भाईचारगी के माहौल में मनाया गया. विभिन्न अखाड़ों में अस्त्र-शस्त्र चालन एवं बाजा का प्रदर्शन हुआ. कई स्थानों पर आकर्षक ताजिया का निर्माण किया गया था.
फातिया पढ़ी गयी. इस वर्ष लोहरदगा शहर में मुहर्रम के मौके पर जुलूस न निकाल कर अखाड़ों में ही कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया था. अखाड़ों में समाज के बुजुर्ग एवं ओहदेदार भी मौजूद थे. इधर, भंडरा प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम मनाया गया. इस अवसर पर आकर्षक ताजिया बनायी गयी थी. ताजिया के साथ लोगों ने गांवों का भ्रमण किया.
13 अक्तूबर को भंडरा में मुहर्रम कमेटी की ओर से मुहर्रम मेला का आयोजन भंडरा बाजार टांड़ में किया गया है. किस्को प्रखंड क्षेत्र में भी मुहर्रम मनाया गया. मौके पर धुर्वा मोड़ मैदान में मेला का आयोजन किया गया. नारी, नवाडीह व कसियाडीह गांव से जुलूस निकाला गया. मेला टांड़ में शास्त्र चलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
किस्को मैदान में किस्को, हृदय टोली, बाला टोली, नारी, नवाडीह, कसियाडीह, आनंदपुर व सेमरडीह के लोगों ने शस्त्र चालन के खेल दिखाये. मौके पर उप प्रमुख अशफाक अंसारी, मुखिया मंगरी असुर, मुखिया चंदमनी उरांव, मुखिया सुखमनी लकड़ा, यूनुस अंसारी,अख्तर अंसारी, मोजेबुल रहमान, मो सनाउल्लाह, संतन प्रसाद, सुदर्शन साहू, अनिल साहू, दिलीप राम, नइम जकरिया, समूल अंसारी, इकरामुल अंसारी, जफर इमाम, उल्फत अंसारी, इशहाक अंसारी, नुसरत अंसारी, जाहिद परवेज, शांति समिति मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें